Lok Adalat में कैसे होगा चालान माफ। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: अगर आपकी गाड़ी पर भारी-भरकम चालान कट गया है और आप उसे भरने को लेकर परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने एक ऐसा आसान और किफायती तरीका तय किया है जिसके जरिए आप अपने चालान की पूरी या आंशिक राशि माफ करवा सकते हैं। इस व्यवस्था को लोक अदालत कहा जाता है, जहां बिना किसी लंबे कानूनी झंझट के, त्वरित समाधान मिलता है।
लोक अदालत एक वैकल्पिक न्यायिक प्रणाली है जो छोटे-मोटे मामलों को बिना कोर्ट फीस और अतिरिक्त दस्तावेजी प्रक्रिया के सुलझाने के लिए बनाई गई है। यह व्यवस्था खासतौर पर उन लोगों के लिए लाभकारी है जिन पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का भारी जुर्माना लगा है। यहां अधिकतर मामलों में चालान की रकम कम कर दी जाती है और यदि संभव हो, तो पूरी तरह से माफ भी की जा सकती है।
लोक अदालत का आयोजन हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को किया जाता है। हालांकि, अलग-अलग राज्यों और जिलों में इसकी तारीखें थोड़ी भिन्न हो सकती हैं। अगली लोक अदालत की जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र की न्यायिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या स्थानीय अदालत से संपर्क कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आपको अपने चालान से जुड़े सभी दस्तावेज़ और वैध पहचान पत्र लेकर लोक अदालत में जाना होता है। यहां न तो कोई लंबी सुनवाई होती है और न ही किसी वकील की जरूरत पड़ती है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यदि आपके नाम पर एक से अधिक चालान हैं, तो आपको प्रत्येक चालान के लिए अलग-अलग पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद लोक अदालत में पेश होकर आप चालान माफी की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। वहां मौजूद अधिकारी चालान की गंभीरता और स्थिति के अनुसार रियायत प्रदान करते हैं।