Sunroof SUV Cars under 10 Lakh
नई दिल्ली. सनरूफ वाली गाड़ी खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन खरीदने समय इसकी कीमत जानने के बाद लोग अपने कदम पीछे कर लेते हैं, लेकिन आज की इस खबर के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसी SUV के बारे में बताएंगे। जो आपके बजट में तो होगी ही साथ ही आपको कई तरह के फायदे भी देगी। इन गाड़ियों की कीमत एक्स-शोरूम की कीमत से 10 लाख रुपए कम होने वाली है। जिनको आप अपनी विश लिस्ट में शामिल करके भविष्य में खरीद सकते हैं।
Kia की गाड़ी का ये मॉडल ग्राहकों के बीच लगातार पॉपुलर हो रहा है। इस SUV की कीमत के बारें में बताए तो ये 7,99,900 रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 14,91,900 रुपये एक्स-शोरूम तक की है। लेकिन बता दें कि HTE (O) से ऊपर वाले सभी मॉडल्स में ग्राहकों को सनरूफ का फायदा मिलने वाला है। HTE (O) वेरिएंट की कीमत की बात करें तो ये 8,29,000 एक्स-शोरूम है।
किआ सोनेट (सौ.सोशल मीडिया)
ये भी पढ़े: माइलेज के मामले में बेस्ट है ये Bikes, एक बार टैंक भरने पर महीने भर की होगी छुट्टी
Hyundai Exter की कीमत की बात करें तो ये 5,99,900 एक्स-शोरूम दिल्ली के अंदर है। इसके साथ ही गाड़ी के टॉप वेरिएंट के लिए आपको 10,42,800 एक्स-शोरूम दिल्ली में खर्च करने होंगे। इस SUV के अंदर सनरूफ का फायदा SX 8.23 लाख (एक्स-शोरूम), SX Knight 8.38 लाख (एक्स-शोरूम), SX(O) Connect 8.87 लाख (एक्स-शोरूम), SX(O) 9.05 लाख (एक्स-शोरूम), SX(O) Connect Knight 9.56 लाख (एक्स-शोरूम) और 9.71 लाख (एक्स-शोरूम) के अंदर देखने को मिलेगा।
हुंडई एक्सटर (सौ.सोशल मीडिया)
Mahindra की इस SUV के अंदर सिंगल पैनल पैनोरमिक सनरूफ के फायदे मिलेगी। वहीं MX2 Pro और इससे ऊपर के सभी वेरिएंट्स में सनरूफ का फायदा देखने को मिलेगा। इस वेरिएंट की कीमत 8,99,000 एक्स शोरूम है। वहीं 10 लाख से कम की गाड़ी मे MX3 9.49 लाख (एक्स-शोरूम) और MX3 Pro 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) वेरिएंट में भी सनरूफ की सुविधा मिलने वाली है।
महिंद्रा XUV 3X0 (सौ.सोशल मीडिया)
Tata Motors के पॉपुलर SUV की कीमत की बात करें तो ये 6,12,900 एक्स शोरूम से लेकर 10,19,900 एक्स शोरूम तक की है। Accomplished के साथ उससे ऊपर के सभी मॉडल में सनरूफ की सुविधा देखने को मिलेगी। जिसमें Accomplished Sunroof की कीमत 8,34,900 एक्स शोरूम है।
टाटा पंच (सौ.सोशल मीडिया)
ये भी पढ़े: ऑडी इंडिया ने लॉन्च किया Q8 का अपडेटेड वर्जन, 1 लाख कार बेचने का रखा है लक्ष्य
Hyundai कंपनी में 10 लाख के अंदर SUV के दो वेरिएंट्स में सनरूफ का फायदा मिल सकता है। पहला S+ मॉडल की कीमत 9,36,000 एक्स शोरूम है और दूसरा S (O)+ की कीमत 9,99,000 एक्स शोरूम है।
हुंडई वेन्यू (सौ.सोशल मीडिया)