ऑडी क्यू 8 ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : ऑटोमोबाइल सेक्टर में लक्जरी कार के लिए मशहूर इंटरनेशनल ब्रांड ऑडी ने भारत में अपनी कार पेश की है। जर्मनी की इस लक्जरी कार कंपनी ऑडी ने गुरूवार को ऑडी इंडिया के नए मॉडल को पेश किया है। ऑडी इंडिया ने अपनी कार मॉडल क्यू8 के नए संस्करण को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 1.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “नई ऑडी क्यू8 हमारी क्यू शृंखला में सबसे ऊपर है। यह गाड़ी न केवल भारतीय बाजार के प्रति हमारे समर्पण को मजबूत करती है, बल्कि लग्जरी कार प्रेमियों और हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं से लगातार आगे जाने के हमारे वादे को भी मजबूत करता है।”
इसके अलावा, ऑडी इंडिया ने 15 साल में भारत में एक लाख गाड़ियां बेचने का महत्वपूर्ण आंकड़ा हासिल करने की भी घोषणा की। ढिल्लन ने कहा, “भारत में 1,00,000 ऑडी कार की बिक्री की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करना हमारे ग्राहकों द्वारा ऑडी ब्रांड पर जताए गए भरोसे का प्रमाण है…।”
ऑडी समूह प्रीमियम और लग्जरी खंड में ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल के सबसे सफल विनिर्माताओं में से एक है। इसके ब्रांड ऑडी, बेंटले, लैम्बोर्गिनी और डुकाटी को 12 देशों में 21 जगहों पर बनाया जाता है। ऑडी और उसके साझीदार दुनिया भर के 100 से ज्यादा बाजारों में मौजूद हैं।
आपको बता दें कि ऑडी इंडिया ने साल 2020 में ऑडी क्यू8 को भारत में लॉन्च किया था, जिसके बाद से इस कार के अपडेटेड वर्डन के लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा था। साल 2023 में ग्लोबल मार्केट में इस कार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया गया था, हालांकि इस कार को भारत में अभी ही लॉन्च किया गया है। ऑडी के प्री फेसलिफ्ट मॉडल के मुकाबले इस कार की कीमत अब 10 लाख रुपये ज्यादा भी हो गई है।
ऑडी क्यू8 के इस अपडेटेड मॉडल में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं। इस कार के फ्रंट में ग्रिल,बंपर और हेडलाइट्स में ही बदलाव किए गए हैं। पहली मॉडल के मुकाबले इस मॉडल में आपको बड़ी सी ऑक्टागॉनल ग्रिल दी जा रही है, जिसमें अब ऑक्टागॉनल अपर्चर्स दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा भी इस कार के बंपर की डिजाइन में इनटेक्स को भी अपडेट किया गया है।
( एजेंसी इनपुट के साथ )