चेन्नई. तमिलनाडु (Tamilnadu) के विरुधुनगर जिले (Virudhunagar) जिले के सत्तूर में बीते शुक्रवार (Friday) को एक नीजी पटाखा कारखाने (Firecrackers Factory) में हुए विस्फोट (Blast) में मरनेवालों की संख्या अब 19 हो गयी है। वहीं ख़बरों के अनुसार 36 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।
#UPDATE Tamil Nadu:Death toll rises to 19 in the fire incident that took place at firecracker factory in Virudhunagar y’day
PM & CM announced ex-gratia of Rs 2 Lakhs & Rs 3 Lakhs each respectively to kin of deceased; Rs 50,000 & Rs 1 Lakh each respectively for critically injured
— ANI (@ANI) February 13, 2021
उधर तमिलनाडु में पटाखे की कारखाने में विस्फोट हुए में मारे जाने वाले लोगों के मुआवजे का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस विस्फोट में मरने वालों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए दिया जाएगा, वहीं घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री कोष से मृतकों के परिजनों को 3 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की गयी है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को घटना पर दुःख जताते हुए कहा था कि, “तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगना दु: खद है। दु: ख की इस घड़ी में, मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे। प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारी जमीन पर काम कर रहे हैं।”
बता दें कि तमिलनाडु (Tamilnadu) के विरुधुनगर जिले (Virudhunagar) जिले के सत्तूर में बीते शुक्रवार को एक नीजी पटाखा कारखाने (Firecrackers Factory) में विस्फोट हो गया था। अच्छानकुलम गांव स्थित इस निजी कारखाने में आतिशबाजी बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था। इसी दौरान वहां आग लग गई, जोरदार विस्फोटों से आसमान गूंज गया। इस घटना में अब तक 19 लोगों के मारे जाने की खबर है।