Pic: Twitter
नई दिल्ली/मुंबई. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार जहाँ फिलहाल मुंबई (Mumbai) में एसटी के कर्मचारी अपने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए मुंबई के CSMT स्टेशन पर एकत्र हुए हैं। वहीं अब इन सभी का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाता वे ऐसे ही अपने प्रदर्शन जारी रखेंगे। अब ऐसे में उनके प्रदर्शन के ऐलान को देखते हुए मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर भारी संख्या में अपनी पुलिस फोर्स तैनात की है।
इधर NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के मुंबई स्थित घर ‘सिल्वर ओक’ (Silver Oak) के बाहर प्रदर्शन करने वाले महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के 107 कर्मचारियों को पुलिस ने देर रात अपनी गिरफ्त में लिया है। गौरतलब है कि इन प्रदर्शनकारियों पर आरोप है कि इन लोगों ने पवार के घर पर पथराव और चप्पलें फेंकी थी।
It’s a fact that there was an intelligence failure. A senior police officer has been appointed to probe the incident & find who was behind it: Maharashtra Dy CM Ajit Pawar on Maharashtra State Road Transport Corporation employees protest outside Mumbai residence of Sharad Pawar pic.twitter.com/E7O4KyrSMO
— ANI (@ANI) April 9, 2022
दूसरी तरफ महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के आंदोलनरत कर्मचारियों के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास के बाहर प्रदर्शन करने के एक दिन बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajith Pawar) ने शनिवार को कहा कि पुलिस विभाग प्रदर्शन के बारे में समय पर सूचना जुटाने में नाकाम रहा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि परिवहन निगम के कर्मचारियों को किसने उकसाया था।
इसके साथ ही यह पूछने पर कि क्या उन्हें प्रदर्शन में किसी राजनीतिक दल के शामिल होने का कोई संदेह है. इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह तब तक कोई बयान नहीं देंगे, जब तक इस बाबत उन्हें कोई जांच रिपोर्ट नहीं मिल जाती है।