तुमसर (सं). कोरोना संक्रमण में जारी निर्देशो का खुले आम उल्लंघन हो रहा है. सबसे बुरा हाल सब्जी मार्केट का है. शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक के सब्जी बाजारों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का नाममात्र भी पालन नहीं होने से कोरोना के संग्रमण का खतरा बना हुआ है.
बंद किया था बाजार
शहर क्षेत्र में नप प्रशासन ने लॉकडाउन लगते ही बाजार परिसर में स्थित सब्जी मंडी में होने वाली भीड़ को देखते हुए उसे बंद कर दिया था. सब्जी मार्केट विभिन्न जगहों पर खोल दिया था. इसमें मुख्य रूप से नेहरु प्रांगण, राजाराम लान, श्रीराम नगर आदि शामिल हैं. इन स्थानों पर सब्जी मार्केट खोले जाने के साथ ही जिला प्रशासन ने सोशल डस्टिेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चत करने का दूकानदारों के साथ ही पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया हुआ था.
उठा रहे नाजायज लाभ
4 मई से लॉकडाउन – 3 शुरू हो गया है. जिसमें कुछ छूट लोगों को मिली है. इस छूट का जम कर नाजायज फायदा उठाते लोग नजर आ रहे हैं. नेहरू प्रांगण सब्जी मार्केट में रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई देती हैं. सोशल डस्टिेंसिंग का अनुपालन कहीं भी होता नजर नहीं आ रहा था. लॉकडाउन- थ्री में बाजार परिसर में बड़े स्तर पर व्यापारियों ने अपनी दूकान खोल कर क्रय विक्रय शुरू कर दिया. सब्जी की दूकानों, किराना दूकानों के साथ अन्य दूकानों पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी. सब्जी मार्केट में सबसे बुरा हाल था. सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे तो वहीं काफी संख्या में लोग मास्क तक नहीं लगाए हुए थे.