प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) से आ रही खबर के अनुसार यहाँ के बठिंडा (Bathinda) जिले के भगता भाईका के बस स्टैंड में गुरुवार देर रात आग लग गई है। इससे 4 बसें भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई हैं। इनमें एक बस के भीतर सो रहे कंडक्टर की जिंदा जलकर मौत भी हो गई है। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस की ओर से इस बाबत जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस हर कोण से मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि, कहीं इस कांड में कोई बाहरी शख्स तो लिप्त नहीं है। वहीं इसकी साथ ही शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि दो बसें जैसे ही स्टैंड पर आकर रूकीं तो तुरंत उनमे आग आग लग गई। इसकी चपेट में एक और बस आ गई। जो कंडक्टर बस में बैठा था, उसकी मौके पर जिंदा जलकर मौत हो गई।
पता हो कि कुछ दिनों पहले ही पंजाब के लुधियाना में बिहार के रहने वाले एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल यह परिवार लुधियाना में रहकर मजदूरी करता था। वहीं सुबह के वक्त उनकी झोपड़ी में आग लग गई और इसके चलते सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।