मरियम नवाज वायरल वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Maryam Nawaz Viral Video: पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की चीफ मिनिस्टर मरियम नवाज के साथ शर्मनाक हरकत की गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि मरियम नवाज अपने ही प्रांत यानी पंजाब के किसी हिस्से के दौरे पर गई थीं। जहां अचानक ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच धक्का-मुक्की में मरियम नवाज की कमीज फट गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जोर-शोर से फैलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मरियम नवाज जब जनता के बीच में पहुंचती हैं तो लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने को लेकर उत्सुक हो जाते हैं। वहां पर भीड़ इतनी होती है कि संभल पाना भी मुश्किल लगता है। इसी अफरा-तफरी में मरियम नवाज की कमीज खिंचती है और कंधे के पास फट जाती है। वीडियो में वह उसे छिपाने की कोशिश करती हुई भी दिखाई देती हैं।
मरियम नवाज के कपडे फाड़ दिया पाकिस्तान की आवाम ने 🤣🤣
ला खोल पिला क्वार्टर 😎🤣 pic.twitter.com/uBt8RZgqKQ — Arun Yadav (@ArunKoslii) October 15, 2025
इस वाकये को सोशल मीडिया पर तमाम हैंडल्स पर शेयर किया जा रहा है। यूजर्स द्वारा अलग-अलग दावे भी किए जा रहे हैं। वीडियो को एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए जितेन्द्र प्रताप सिंह @jpsin1 लिखते हैं कि मरियम नवाज के कपडे फाड़ दिया पाकिस्तान की आवाम ने। पाकिस्तान सरकार द्वारा गाजा पर डबल गेम खेले जाने पर पाकिस्तान की कट्टरपंथी जमात बेहद नाराज है।
मरियम नवाज के कपडे फाड़ दिया पाकिस्तान की आवाम ने पाकिस्तान सरकार द्वारा गाजा पर डबल गेम खेले जाने पर पाकिस्तान की कट्टरपंथी जमात बेहद नाराज है उधर कल ईरान के राष्ट्रपति ने भी कह दिया जिस ट्रंप ने मेरे देश पर बमबारी किया उस ट्रंप को शांति का नोबेल पुरस्कार देने की मांग… pic.twitter.com/kvOx7TGED6 — 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) October 15, 2025
जितेन्द्र प्रताप आगे यह भी लिखा कि उधर कल ईरान के राष्ट्रपति ने भी कह दिया जिस ट्रंप ने मेरे देश पर बमबारी किया उस ट्रंप को शांति का नोबेल पुरस्कार देने की मांग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कैसे कर सकते हैं। कई अन्य यूजर्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस को जिंदा कर रहे हैं PK…10 साल का बच्चा बना पत्रकार, तो चक्कर खा गए रणनीतिकार, देखें VIDEO
डिस्क्लेमर: यह ख़बर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है। नवभारतलाइडॉटकॉम इस वीडियो की सत्यता और इसके साथ किए जा रहे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है।