फरीदाबाद. एक बड़ी ही रोचक खबर के अनुसार एक बदमाश ने गुलेल से गाड़ियों के शीशे तोड़कर इतने रुपयों की चोरी कर ली, कि फरीदाबाद (Faridabad) में 11 लाख का एक प्लॉट भी खरीद लिया। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच का ये भी दावा है कि शातिर की प्लानिंग थी कि प्लॉट पर मकान बनाने के बाद चोरी के पैसों से अपनी पूरी गृहस्थी जमा लेगा और फिर शरीफ बनकर अपनी आगे की जिंदगी गुजारेगा। हालांकि इससे पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
घटना के अनुसार बीते 20 नवंबर को गिरफ्तार आरोपी की पिछले गुरुवार को रिमांड खत्म हुई, जिसके बाद कोर्ट में पेश कर पुलिस ने फिर 2 दिन के अपनी रिमांड पर लिया है। उसने फरीदाबाद शहर में ही इसी साल अकेले 50 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं। इतना ही नहीं उसके खिलाफ पूरे NCR में चोरी के 200 मुकदमे भी दर्ज हैं। सिर्फ फरीदाबाद में ही उस पर 24 केस अब तक हैं। मूल रूप से बिहार के सीवान का रहने वाला बदमाश पल्ला में पत्नी और 2 बच्चों के साथ एक किराये के मकान में रहता था।
निशाने पर हमेशा रहती थीं महंगी गाड़ियां
इस घटना बाबत DCP क्राइम नरेंदर कादियान ने बताया कि, आरोपी इम्तियाज उर्फ अरमान को क्राइम ब्रांच-30 की टीम ने पल्ला क्षेत्र से अपनी गिरफ्त में लिया है। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर हमेशा महंगी गाड़ियां ही रहती थीं। उस पर तुर्रा ये कि वह वारदात को अंजाम देने के लिए भी चोरी की बाइक का इस्तेमाल करता था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी दिल्ली में नौकरी करती है।
था जमानत पर, फिर भी करने लगा वारदात
इसके साथ ही पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि अब तक आरोपी से 4 लाख रुपये और 4 लैपटॉप भी बरामद हुए हैं। इसके साथ ही आरोपी इम्तियाज उर्फ अरमान से चोरी की बाइक भी मिली है। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच-30 की टीम ने इसके पहले भी उसे चोरी के 15 मुकदमों में 2016 में अरेस्ट किया था। बताया जा रहा है कि वह हमेशा जमानत पर आकर इस प्रकार की वारदात को अंजाम देता रहता है।