पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) से मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद अब पाकिस्तान में आम चुनाव (Pakistan General Elections) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके तहत आगामी 19 दिसंबर से यहां चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में अब यह लगभग साफ हो गया है कि पाकिस्तान में 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव होने को हैं। वहीं मामले पर पाकिस्तान चुनाव आयोग के मुताबिक आगामी 13 जनवरी को राजनीतिक उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जाएंगे।
मामले पर पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट ने अनुसार चुनाव रिटर्निंग अधिकारी आगामी 19 दिसंबर को सार्वजनिक नोटिस जारी करेंगे, जिसके बाद से यहां मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उधर केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा RO और जिला रिटर्निंग अधिकारियों (DRO) को एक बार फिर से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान का यह यह चुनाव कार्यक्रम राष्ट्रीय के साथ-साथ पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों के विधानसभा चुनावों के लिए भी लागू होगा। महिलाओं और गैर-मुसलमानों के लिए भी इस चुनाव सीटें आरक्षित की जाएंगी। चुनाव आयोग के अनुसार, आगामी 8 फरवरी को वोटिंग की जाएगी।
#ECP pic.twitter.com/ZbgHMoXKu5 — Election Commission of Pakistan (OFFICIAL) (@ECP_Pakistan) December 15, 2023
जानकारी दें कि लाहौर उच्च न्यायालय (LHC) ने नौकरशाही से रिटर्निंग ऑफिसर (RO) और जिला रिटर्निंग ऑफिसर (DRO) की नियुक्ति पर रोक लगा रखी थी, जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश को अब सुप्रीम कोर्ट ने रद कर दिया है।
इधर लाहौर हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की याचिका पर बीते शुक्रवार को ही पाकिस्तान निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है। दरअसल इमरान ने तोशाखाना मामले में 5 वर्ष के लिए अयोग्य ठहराए जाने को चुनौती दी है। ऐसे में इमरान आगामी आम चुनाव में प्रत्याशी नहीं बन सकेंगे। उधर आयोग के वकील की अनुपस्थिति के चलते कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी थी। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि इन आम चुनावों में इमरान खान को मौका मिलेगा भी या नहीं। फिलहाल तो चुनाव की तारीखों कर परचम बुलंद हो चूका है।