प्रतीकात्मक फोटो
कोलकाता, दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) के ठाकुरपुकुर इलाके में बुधवार सुबह स्कूली वाहन पलटने से कई छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना जेम्स लॉन्ग सरानी पर दासपारा के निकट सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई जब वाहन सड़क पर पड़े एक ‘पत्थर’ से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पलटे हुए वाहन से छात्रों को निकाला। कई छात्रों को मामूली चोट आई। छात्र अपने माता पिता के साथ घर चले गए, जो दुर्घटना के बारे में सुनकर घटनास्थल पहुंचे थे।
पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है और वाहन संभवत: वहां पड़े किसी बड़े पत्थर से टकराकर पलट गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।