File Pic
नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में बारामूला (Baramulla) जिले के पट्टन इलाके में दो आतंकियों को पकड़ा गया है। इस बाबत पुलिस ने बताया कि दोनों जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं। इन दोनों ही आतंकियों से पिस्तौल, गोला बारूद और दो चीनी ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं।
बता दें कि बीते रविवार-सोमवार को यहाँ के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फिलहाल एक खुनी मुठभेड़ (Encounter) हुई थी। यहाँ के मिरहमा इलाके में हुए इस एनकाउंटर में सेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक पाकिस्तानी सहित 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। इस बाबत जम्मू-कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया था कि आतंकियों के पास से 2 राइफल, 7 मैगजीन और 9 ग्रेनेड बरामद किये गए हैं।
वहीं बीते रविवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) के हाई सिक्योरिटी बुड़ैल जेल की दिवार के पास ही एक ‘टिफिन बम’ मिला था। इस जरुरी सूचना के बाद चंडीगढ़ पुलिस समेत बुड़ैल जेल (Burail Jail) प्रशासन में हडकंप मच गया था।