नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार ईरान (Iran) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) में घुसकर हमला किया है। इस बार ईरानी सेना ने जैश-अल-अदल के ठिकानों पर हमला किया है और आतंकी संगठन के कमांडर इस्माइल शाहबख्श और उसके कुछ अन्य साथियों को मार गिराया है। उक्त जानकारी ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से सामने आई है।
ऐसा भी बताया गया है कि, ईरान की सेना शुक्रवार शाम को सीमावर्ती प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान के पास पाकिस्तान में घुसी और आतंकी शाहबख्श को भी मार गिराया। अभी हाल ही में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जबरदस्त हवाई हमले किए थे। वहीं मामले पर अल अरबिया न्यूज की रिपोर्टकी मानें तो, जैश अल-अदल को साल 2012 में बनाया गया। इसे फिलहाल ईरान ने दुर्दांत आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। यह एक सुन्नी आतंकवादी समूह है। यह संगठन ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान से ऑपरेट करता है।
वहीं वहीं बीते कुछ सालों में जैश अल-अदल ने ईरान की सेना के जवानों को टारगेट किया है और उन पर जबरदस्त हमले किए हैं। बीते साल दिसंबर में जैश अल-अदल ने सिस्तान-बलूचिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया था और इसकी जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में कम से कम 11 पुलिसकर्मियों की मौत भी हुई थी।
इस हमले के बाद पाकिस्तान ने फिर 17 जनवरी को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुलाया और इसके ठीक एक दिन बाद यानी 18 जनवरी को पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में ईरान के अंदर हमले किए थे। इस्लामाबाद ने कहा था कि उसने आतंकवादी आतंकवादी संगठनों बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) के ठिकानों पर हमला किया है।