File Pic
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में अब तक भारत के खाते में चार मेडल (India Has 4 Medal In Tokyo Olympics 2020) आ चुके हैं। जिसमें पहला मेडल मीराबाई चानू ने सिल्वर और दूसरा पीवी सिंधु ने कांस्य पदक, तीसरा मेडल लवलीना ने कांस्य और चौथा मेडल रवि कुमार दहिया ने अपने नाम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है, हालांकि वह अपने फाइनल मैच में मेडल का रंग बदलने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसे में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Mens Hockey Team) भी आज यानी 5 अगस्त को कांस्य पदक के लिए जंग लड़ेगी।
जिसमें अगर आप भारतीय पुरुष हॉकी मैच और बाकी भारतीय मैच का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो हमारे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं…
https://www.sonyliv.com/
https://www.youtube.com/channel/UCX2eNtU1ZG3x4OpdP2UIlJA
इस लिंक पर जाकर भी आप लाइव अपडेट देख सकते हैं…
https://twitter.com/ddsportschannel
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को विश्व चैंपियन बेल्जियम (Belgium) ने हरा दिया था। उस मैच में भारत को बेल्जियम ने 5-2 से हराया था। जसिके बाद आज भारत कांस्य पदक के लिए खेलेगी।