एल्विश यादव
नई दिल्ली: रेव पार्टी मामले में बुरी तरह फंसे पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर मिली बड़ी खबर के अनुसार वह दूसरे दिन पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ है। मामले पर सूत्रों के मुताबिक एल्विश ने तबीयत खराब होने का हवाला दिया गया है। ऐसे में नोएडा पुलिस (Noida Police) एल्विश को अब दोबारा नोटिस भेजेगी।
जानकारी दें कि एल्विश से नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बीते मंगलवार को पूछताछ की थी। ये पूछताछ करीब 5 घंटे तक चली थी। लेकिन पूछताछ अभी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में बीते बुधवार को पुलिस एल्विश यादव से एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन खबर है कि अपनी तबीयत खराब होने का हवाला देकर वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ था।
बता दें कि एल्विश यादव समेत 6 लोगों पर रेव पार्टी के दौरान सांप का जहर सप्लाई करने का संगीन आरोप लगा है। वहीं इस केस में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं साथ ही एल्विश से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। ऐसे में एल्विश की अचानक तबीयत खराब होना और पूछताछ को दरकिनार करने की कोशिश करना, इस मामले और उसमे उसकी भूमिका की पेचीदगी को और भी बढ़ा देती है। लकिन नोएडा पुलिस एल्विश को जल्द ही दोबारा हाजिर होने का नोटिस भेजेगी।