कांसेप्ट पिक: भूकंप
इस्तांबुल, दक्षिणी तुर्किये में बृहस्पतिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे इमारतों को नुकसान पहुंचा और 23 लोग घायल हो गए। तुर्किये के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूकंप का केंद्र मालट्या प्रांत के येसिलुर्ट शहर में था और अदियामान में भी इसके झटके महसूस किए गए।
An earthquake of magnitude 5.2 struck eastern Turkey, the European Mediterranean Seismological Centre said: Reuters
— ANI (@ANI) August 11, 2023
दोनों प्रांत फरवरी में आए विनाशकारी भूकंप से भी प्रभावित हुए थे, जिसमें तुर्किये और सीरिया में कम से कम 50,000 लोग मारे गए थे। तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि मालट्या और अदियामन में झटके कारण इमारतों के गिरने की आशंका से लोगों ने उनमें से बाहर छलांग लगा दी जिससे कई लोग जख्मी हो गए। निजी प्रसारक ‘एनटीवी’ ने बताया कि भूकंप के कारण इमारतों का नुकसान पहुंचा है।