भुसावल. बाजार पेठ पुलिस (Bazaar Peth Police) ने देसी रिवाल्वर मामले में छह महीने से फरार चल रहे आरोपी जितेंद्र बबलू पथरोड को डिस्को टावर (Disco tower) से गिरफ्तार (Arrested) किया है। संदिग्ध जितेंद्र पर आरोप है कि वह अरबाज आरिफ पटेल 22 पटेल कॉलोनी जाम मोहल्ला के साथ देसी कट्टा रखने और बेचने की साजिश में शामिल था। मुख्य आरोपी पटेल को पुलिस ने जाल बिछाकर 29 जून 2020 को गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से रिवाल्वर जब्त किया गया था। तभी से जितेंद्र फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप भागवत (Dilip Bhagwat) को मुखबिर से जानकारी मिली कि देसी रिवाल्वर के मामले का सहयोगी आरोपी जितेंद्र बबलू किसी कार्य के कारण भुसावल शहर स्थित डेली साप्ताहिक बाजार में आया हुआ है। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आयी। तत्काल प्रभाव से एक दस्ते का गठन किया और देसी कट्टे के मामले में सह-आरोपी जितेंद्र बबलू को भुसावल शहर के डिस्को टॉवर के पास से गिरफ्तार किया।