
एलन मस्क ने ममदानी की जीत को वोटिंग घोटाला बताया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Elon Musk on Zohran Mamdani Victory: जोहरान ममदानी ने मंगलवार को न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद का चुनाव जीत लिया। वो न्यूयाॅर्क के इतिहास के पहले मुस्लिम मेयर होंगे। ममदानी के चुनाव से उनके समर्थक काफी खुश थे, इसके चलते मंगलवार की पूरी रात उनके समर्थकों ने आतिशबाजी की और जीत का जश्न मनाया। इस दौरान टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसने पूरे अमेरिका में हड़कंप मचा दिया।
मस्क ने मंगलवार रात जब ममदानी के समर्थक जीत का जश्न मनाने रहे थे, तब उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए ममदानी की जीत को एक घोटाला करार दिया। साथ ही उन्होंने इसके लेकर एक बैलट फॉर्म भी शेयर किया। मस्क का पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और गुस्से भरे कमेंट्स ने माहौल को गर्मा दिया।
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स और एक्स के मालिक ने लिखा, “न्यूयॉर्क सिटी का बैलट फॉर्म एक घोटाला है! कोई आईडी की जरूरत नहीं! कुछ उम्मीदवारों के नाम दो बार, और कुओमो का नाम सबसे नीचे दाएँ कोने में!” इसके बाद कुछ लोगों ने मस्क के दावे को सही बताते हुए कहा कि, वोटिंग मशीन पर आईडी चेक का कोई विकल्प नहीं था। कर्टिस स्लिवा का नाम सचमुच दो अलग कॉलमों में दोहराया गया था, और एंड्र्यू कुओमो जो ट्रंप समर्थित उम्मीदवार थे उनका नाम सबसे नीचे, दाएं कोने में दबा हुआ था।
A friend posted his actual NYC ballot. Zohran appears twice, Sliwa twice, and Eric Adams is still on the ballot despite dropping out. By sheer coincidence, all 4 anomalies hurt Cuomo — and therefore help Zohran. pic.twitter.com/1nsGNEpIRx — Peter St Onge, Ph.D. (@profstonge) November 4, 2025
बैलट फॉर्म को लेकर विवाद बढ़ता देख जोहरान ममदानी के समर्थक सड़कों पर उतर आए और नारा लगाना शुरू कर दिया की “ये ट्रंप का खेल है!” वहीं दूसरी तरफ कुओमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी हार स्वीकार की। उन्होंने कहा, मैं हार स्वीकार करता हूं, लेकिन इन अनियमितताओं की जांच जरूरी है।
यह भी पढ़ें: इजरायल ने गायब अधिकारी को ढूंढने में लगाई पूरी ताकत…मिलते ही किया गिरफ्तार, वजह कर देगी हैरान
वहीं, ट्रंप ने मस्क का समर्थन करते हुए कहा, “सवाल तो उठेगा।” उनके इस समर्थन से न्यूयॉर्क की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर अचानक तनाव बढ़ गया। एक यूजर ने कहा, बिना आईडी के वोट? ये लोकतंत्र नहीं, मजाक है। वहीं एक अन्य यूजर ने एलन मस्क पर आरोप लगाते हुए कहा, मस्क खुद फेक न्यूज के बादशाह हैं। ये उनकी चाल है।






