मार्क कार्नी, वोलोडिमिर जेंलेंस्की (सोर्स- सोशल मीडिया)
Zelensky Canada Visit: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रविवार अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में रूस के साथ चल रहे युद्ध को लेकर कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है, लेकिन इससे पहले शनिवार को जेंलेंस्की कनाडा पहुंचे। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की और यूरोप से आए अपने सहयोगियों से बात की।
जेलेंस्की ने कनाडा के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, खासकर एयर डिफेंस के लिए। कनाडा यात्रा के बाद वो अमेरिका जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस मुकालात को लेकर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है। यह मुलाकात ऐसे समय पर होने वाली है जब शांति समझौते चर्चा के बीच रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले तेज कर दिए है।
हाल ही में, रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए हैं। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा, लगभग दस लाख लोग ठंड में बिना बिजली और हीटिंग के रह रहे हैं। कीव के मेयर ने बताया कि हमले में 2,600 से ज्यादा रिहायशी इमारतें और 300 से अधिक स्कूल प्रभावित हुए हैं।
जेलेंस्की ने कहा कि रूस के करीब 500 ड्रोन और 40 मिसाइलों ने राजधानी और उसके आस-पास के क्षेत्रों पर हमला किया। उन्होंने यह भी कहा कि रूस का इरादा युद्ध खत्म करने का नहीं है, बल्कि यूक्रेन को और अधिक दुख देना है। रूस ने यह भी दावा किया कि उसने पूर्वी यूक्रेन के दो शहरों, मिरनोग्राड और गुलियापोल पर कब्जा कर लिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “अगर यूक्रेन शांति से यह मुद्दा हल नहीं करता है, तो हम इसे सैन्य तरीके से हल करेंगे।”
यह भी पढ़ें: 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे Tarique Rahman, ढाका में उमड़ा जनसैलाब, लोकतंत्र बहाली का दिया मंत्र
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि रूस के ताजा हमले ने यह और स्पष्ट कर दिया कि यूक्रेन के साथ खड़ा रहना और उसे समर्थन देना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह हिंसा साबित करती है कि रूस के साथ शांति लाने के लिए रूस की मर्जी महत्वपूर्ण है। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि रूस का मकसद युद्ध को खत्म करना नहीं है, बल्कि यूक्रेन को और ज्यादा दर्द देना है। उनका कहना था कि रूस हर मौके का इस्तेमाल यूक्रेन को नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहा है।