मुल्ला मुनीर ने क्यों बनाया इमरान खान की पत्नी को निशाना? (डिजाइन फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजनीति में नया विवाद तब सामने आया जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल से सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए। आदियाला जेल में बंद इमरान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि जनरल मुनीर ने उनकी पत्नी बुशरा बीबी से व्यक्तिगत संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनकी पत्नी ने हर बार इसे साफ तौर पर मना कर दिया।
इमरान खान ने बताया कि जब वे प्रधानमंत्री थे, तब मुनीर ने ISI के डायरेक्टर जनरल के पद से हटने के बाद कुछ मध्यस्थों के जरिए बुशरा बीबी से मिलने की कोशिश की थी। लेकिन बुशरा ने हर बार उनसे मिलने से मना कर दिया। इमरान के मुताबिक, बुशरा ने स्पष्ट कहा था कि वह किसी भी अधिकारी से नहीं मिलेंगी और न ही मुझे किसी से कोई निजी संबंध बनाना हैं।
इमरान खान ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप और उनकी गिरफ्तारी, दरअसल जनरल मुनीर की व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम हैं। इमरान का कहना है कि “मुनीर को तवज्जो न देने की सजा आज मेरी पत्नी को भुगतनी पड़ रही है।” उन्होंने यह भी बताया कि बुशरा बीबी पिछले 14 महीनों से जेल में हैं, जहां उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। इमरान ने दावा किया कि सरकार उन्हें और बुशरा बीबी को एक-दूसरे से मिलने की इजाजत नहीं दे रही, जबकि बुशरा महज एक सामान्य घर संभालने वाली महिला और देश की नागरिक हैं।
इमरान खान और असीम मुनीर के बीच रिश्तों में खटास की शुरुआत 2019 से मानी जाती है। दरअसल, 2018 में असीम मुनीर को ISI प्रमुख नियुक्त किया गया था, लेकिन इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के कुछ समय बाद ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया और उनकी जगह फैज हमीद को ISI चीफ बना दिया गया। इसी फैसले के बाद से दोनों के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं। 2022 में असीम मुनीर को पाकिस्तान का आर्मी चीफ नियुक्त किया गया और अब 2025 में उन्हें फील्ड मार्शल की उपाधि भी मिल चुकी है।