ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (सौजन्य-एक्स)
US Protest Against Donald Trump: दुनिया में टैरिफ वॉर को जन्म देने और रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करने की कोशिशों के बीच अब डोनाल्ड ट्रंप खुद अपने ही देश में घिर गए है। अमेरिका के राष्ट्रपति के खिलाफ उनके ही देशवासियों ने मोर्चा खोल दिया है और सड़कों पर उतर आए है। वॉशिंगटन डीसी में बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने ट्रंप अब तुम्हे जाना होगा, फ्री डीसी, अत्याचारों का विरोध करेंगे जैसे नारे लगाए।
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड्स को बड़े पैमाने पर तैनात किया था, जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। लोगों ने आरोप लगाया कि नेशनल गार्ड तैनात करके ट्रंप वहां की जनता पर अपना नियंत्रण बनाने की कोशिश कर रहे है। इससे शहर में खलबली मच गई। लेकिन ट्रंप ने यह दावा किया कि नेशनल गार्ड्स तैनात करने से शहर में क्राइम रेट कम होगा।
ट्रंप के इस फैसले को वहां की जनता ने इमरजेंसी करार दिया और इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। अपनी मांगों को लेकर लोग सड़कों पर उतरे और इस फैसले के विरोध में स्लोगन लिखी तख्तियां व्हाइट हाउस तक ले गए और विरोध प्रदर्शन किया।
Here is:
WASHINGTON, D.C.
Several thousand paid protesters are marching through the nation’s capital — openly demanding the return of homicide, rape, and robbery. pic.twitter.com/lSARpebTS0
— 🇺🇸RealRobert🇺🇸 (@Real_RobN) September 6, 2025
आपको बताते चलें, कि पिछले 3 महीने से डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी, शिकागो और लॉस एंजिल्स में अपने नेशनल गार्ड्स की तैनाती की है। आंकड़े देखें तो ट्रंप ने 19 जिलों में लगभग 1700 नेशनल गार्ड्स तैनात किए है और कहा है कि इससे क्राइम रेट, अवैध प्रवास और प्रोटेस्ट पर कंट्रोल आएगा। लेकिन इस फैसले से पहले सहमति न लेने से इसे डेमोक्रेटिक शहरों में असंवैधानिक करार दिया गया।
NOW: Thousands of protesters marching on the streets of Washington D.C. in opposition to Trump's takeover of DC. pic.twitter.com/2kQcgKuxEX
— Ron Smith (@Ronxyz00) September 6, 2025
यह भी पढ़ें – ट्रंप भारतीयों से लेंगे टैरिफ का बदला! ‘ओवरस्टे’ मामले को लेकर दी चेतावनी, इस फॉर्म को कर लें चेक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त 2025 में आर्कन्सास, इडाहो, इंडियाना, अलाबामा, नेब्रास्का, जॉर्जिया, लुइसियाना, साउथ डकोटा, नेवादा, वर्जीनिया, व्योमिंग, ओहियो, न्यू मैक्सिकों, साउथ डकोटा, टेक्सास, टेनेसी, वर्जीनिया, यूटा, आयोवा और फ्लोरिडा जिले शामिल है। इन 1700 गार्ड्स का नेतृत्व रिपब्लिकन कर रहे है।