फोटो क्रेडिट- Twitter/ Afghanistan 24/7
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों देशों के बीच की तोरखम बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है।
#BREAKING Pakistan’s security forces responded effectively to cross-border fire originating from #Afghanistan at the border terminal of #Torkham, resulting in the shutdown of the border for all types of traffic. pic.twitter.com/5iYXnnD4Fx — South Asian Perspective (@SAnPerspective) September 6, 2023
दोनों देशों की ओर से भारी गोलीबारी के बाद तोरखम बॉर्डर टर्मिनल को किसी भी तरह के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तोरखम बॉर्डर को सील कर दिया गया है। दोनों देशों की ओर से भारी गोलीबारी के बाद तोरखम बॉर्डर टर्मिनल को किसी भी तरह के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
‘द खुरासान डायरी’ के मुताबिक, नाम न छापने की शर्त पर पाकिस्तान के सीनियर अधिकारी ने बताया कि सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को शांत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।