वेनेजुएला की राजधानी में अमेरिका ने बरसाए बम (Image- Screen Capture)
US Attack On Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया है। अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में स्थित एक बड़े सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक काराकास में नेवी बेस पर अटैक किया गया, जिसमें पेंटागन की भूमिका बताई जा रही है। शनिवार तड़के करीब 2 बजे राजधानी में कम से कम सात जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई। शहर के कई हिस्सों में धुएं के गुबार उठते देखे गए।
सीएनएन की एक टीम ने शनिवार रात काराकास में लगातार कई विस्फोट होते हुए देखे। पहला धमाका स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 1:50 बजे हुआ। सीएनएन की संवाददाता ओसमारी हर्नांडेज ने बताया कि एक धमाका इतना तेज था कि उनकी खिड़की तक कांप गई। धमाकों के बाद काराकास के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और आसमान में कई विमान उड़ते हुए भी नजर आए।
इस घटना पर वेनेजुएला सरकार की ओर से तुरंत कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। धमाकों की आवाज सुनते ही शहर के कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। काराकास के अलग-अलग हिस्सों में दूर-दूर तक लोगों की मौजूदगी देखी गई।
WATCH: Dozens of explosions heard across Venezuela’s capital amid suspected U.S. airstrikes pic.twitter.com/5v0ZFfnNf6 — BNO News Live (@BNODesk) January 3, 2026
यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब हाल के दिनों में अमेरिकी सेना कथित तौर पर ड्रग तस्करी में इस्तेमाल होने वाली नावों को निशाना बना रही है। शुक्रवार को वेनेजुएला ने कहा था कि वह अमेरिका के साथ ड्रग तस्करी रोकने को लेकर किसी समझौते पर बातचीत के लिए तैयार है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने आरोप लगाया था कि अमेरिका उनकी सरकार को बदलना चाहता है और वेनेजुएला के बड़े तेल भंडार तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहा है। उनके अनुसार, इसी उद्देश्य से अगस्त में कैरिबियन सागर में बड़े पैमाने पर सैन्य तैनाती के साथ दबाव अभियान शुरू किया गया था।
यह भी पढ़ें- यमन बंटवारे की कगार पर: दक्षिण गुट STC ने जारी किया अपना संविधान, सऊदी अरब ने शुरू की बमबारी
इस हमले से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार वेनेजुएला को चेतावनी दे चुके थे। उन्होंने कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ नई कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। अक्टूबर में ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने CIA को वेनेजुएला के अंदर काम करने की अनुमति दी है, ताकि वहां से होने वाली अवैध ड्रग तस्करी और प्रवासियों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।