उषा वेंस और जेडी वेंस(फोटो-सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस ने पहली बार अपने भारत दौरे को लेकर खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका संबंध को अपने लिए ‘‘बेहद व्यक्तिगत” बताया। उषा वेंस का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है, क्योंकि दोनों देशों के रिश्ते काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं।
भारतीय मूल की अमेरिकी उषा वेंस यहां अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) नेतृत्व शिखर सम्मेलन के आठवें संस्करण को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने भारत के संबंध में कहा कि यह एक बहुत ही व्यक्तिगत संबंध है, क्योंकि मेरे परिवार के सदस्य भारत में रहते हैं और मेरे परिवार के कई सदस्य यहां अमेरिका में भी रहते हैं। मैं बचपन से भारत आती जाती रही हूं तथा वहां अपने परिवार के सदस्यों से मिलती रही हूं।
भारत और अमेरिका के रिश्तों पर जेडी वेंस और उषा की एक राय
वेंस ने कहा कि यह हमेशा से एक ऐसा संबंध रहा है जिसे मैंने व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण माना है। कार्यक्रम में भारत और अमेरिका के प्रमुख सरकारी, व्यापारिक समुदाय से जुड़े नेता उपस्थित थे। दोनों देशों के बीच संबंधों के बारे में उनके दृष्टिकोण को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में वेंस ने कहा कि यह बहुत अच्छे अवसरों का समय है। मुझे लगता है कि अगर मेरे पति यहां होते, तो वह भी यही बात कहते।
टैरिफ तनाव के बीच आमने-सामने होंगे ट्रंप और जिनपिंग, इस सप्ताह होगी बातचीत
उषा ने कहा-भारतीयों को भी मिल रहे बड़े अवसर
उषा ने यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष और जेसी2 वेंचर्स के संस्थापक एवं सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) जॉन चैंबर्स द्वारा आयोजित अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा, ‘‘जाहिर है अमेरिका और भारत के संबंधों में कई बार उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन वर्तमान में मुझे लगता है कि अगले चार वर्षों में और भविष्य में कई बड़े अवसर प्राप्त होने वाले हैं। यहां एक स्थापित भारतीय-अमेरिकी आबादी है और भारत में इतने सारे लोग हैं, जो देश को जानते हैं, यहां के लोगों को जानते हैं। इतना ही नहीं लोग बेहतरीन काम कर रहे हैं साथ ही बड़े अवसर प्राप्त कर रहे हैं।
यूएसआईएसपीएफ में सम्मानित होंगे भारतीय
यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद ‘क्वाड’ समूह के व्यापारिक जगत से जुड़े अग्रिम व्यक्तियों को यूएसआईएसपीएफ शिखर सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। यूएसआईएसपीएफ एक स्वतंत्र गैर-लाभकारी संस्था है जो अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने पर केंद्रित है।