अमेरिका ने अपने नागरिकों पाकिस्तान जाने से बचने की अपील की (सोर्स- सोशल मीडिया)
US Travel Advisory for Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने अपने नागरिकों को साफ चेतावनी दी है कि अगर वे पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे हैं, तो इसे दोबारा सोचें। अमेरिकी विदेश विभाग ने सुरक्षा चिंताओं को आधार बनाते हुए पाकिस्तान की यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिकों से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग ने इस दिशा में 26 जनवरी को पाकिस्तान के लिए अपनी यात्रा सलाह (ट्रेवल एडवाइजरी) को अपडेट किया। इस एडवाइजरी में यात्रियों को स्पष्ट रूप से पाकिस्तान जाने से पहले दो बार सोचने की सलाह दी गई है। विभाग ने पाकिस्तान में हिंसा और आतंकी घटना की आशंका जताई है।
अमेरिका का कहना है कि पाकिस्तान में अपराध, नागरिक अशांति, आतंकवाद और अपहरण का गंभीर खतरा है। इसी कारण पाकिस्तान को लेवल 3 एडवाइजरी के तहत रखा गया है। यह कैटेगरी उच्च जोखिम (High Risk) वाले देशों के लिए है, जहां बिना किसी चेतावनी के आतंकवादी हमले हो सकते हैं। अमेरिकी विदेश विभाग की चेतावनी में कहा गया है कि पाकिस्तान में परिवहन केंद्र, होटल, बाजार, शॉपिंग मॉल, सैन्य और सुरक्षा स्थल, एयरपोर्ट, रेलगाड़ियां, स्कूल, अस्पताल, पूजा स्थल, पर्यटन स्थल और सरकारी भवन पर हमला होने की संभावना है।
सिर्फ इतना ही नहीं, पाकिस्तान के कुछ क्षेत्र, जैसे कि खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्से, लेवल 4 में रखे गए हैं। इसका मतलब है कि अमेरिका ने साफ-साफ कहा है कि इन क्षेत्रों में यात्रा बिल्कुल न करें। एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों से कहा गया है कि लेवल 4 वाले क्षेत्रों में किसी भी कारण से प्रवेश न करें, क्योंकि यहां हत्या और किडनैपिंग के प्रयास आम हैं, खासकर सरकारी अधिकारियों और निजी नागरिकों के खिलाफ।
यह भी पढ़ें: ट्रंप की धमकियों के बीच…भारत पहुंचे ईरान के टॉप अधिकारी, डिप्टी NSA पवन कपूर से की मुलाकात
यह चेतावनी पाकिस्तान में रहने वाले या पाकिस्तान जाने वाले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों पर भी लागू होती है। अमेरिकी विदेश विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि स्थानीय कानूनों के अनुसार बिना अनुमति के प्रदर्शनों पर रोक है। एडवाइजरी में चेतावनी दी गई है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने वाले अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया जा सकता है।
Ans: अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद, अपहरण, अपराध और नागरिक अशांति के उच्च जोखिम के कारण, कुछ क्षेत्रों को लेवल 3 और लेवल 4 में रखा गया है।
Ans: खैबर पख्तूनख्वा के लेवल 4 क्षेत्र और अन्य उच्च जोखिम वाले इलाके, जहां हमले और अपहरण की संभावना अधिक है।
Ans: सभी अमेरिकी नागरिकों को कानूनी और सुरक्षा जोखिमों के बारे में चेताया गया है, विशेषकर स्थानीय प्रदर्शनों में शामिल होने से।