अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अचानक पहुंचे इराक
बगदाद: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को अचानक इराक पहुंचे। वह राजधानी बगदाद में हैं। उन्होंने इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी से मुलाकात की।अमेरिका के नजरसे एंटनी ब्लिंकन की इराक यात्रा काफी अहम है। सीरिया के हालात को देखते हुए इराक की अहमियत बढ़ गई है।
इराक सीरिया का पड़ोसी देश है। एक ग्लोबल मीडिया बैनर के मुताबिक, सीरिया के इलाकों में कथित इस्लामिक स्टेट समूह को नियंत्रित और कमजोर रखने की कोशिश में अमेरिका और इराक के साझा हित हैं।
रूसी आर्म्ड फोर्स में भारतीय नागरिकों की छुट्टी, संसद में कीर्तिवर्धन सिंह ने साझा किया आंकड़ा
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि वो इराक की यात्रा के दौरान सीरिया में कथित इस्लामिक स्टेट समूह को फिर से उभरने से रोकने के लिए रणनीति बनाने की कोशिश करेंगे। इराक के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के बाद ब्लिंकन ने कहा कि इराक किसी भी अन्य देश से ज़्यादा स्थिरता की जरूरत को समझता है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने बगदाद पहुंचने के लिए तुर्की के अंकारा से अमेरिकी वायु सेना के विमान सी-17 से उड़ान भरी थी।
अधिक जानकारी के साथ खबर अपडेट की जा रही है… तब तक के लिए आप हमारे साथ बने रहिए