
वोलोडिमिर जेलेंस्की (सोर्स- सोशल मीडिया)
Ukraine Russia War: रूस के साथ युद्ध जारी रहने के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नहीं डरते हैं, जैसा कि कुछ अन्य पश्चिमी देशों में देखा जाता है। उन्होंने यह भी साफ किया कि वाशिंगटन में उनकी पिछली मुलाकात को लेकर जो रिपोर्टें आई थीं कि बैठक तनावपूर्ण रही वे पूरी तरह गलत हैं। जेलेंस्की के अनुसार ट्रंप के साथ उनके संबंध सामान्य हैं।
जेलेंस्की का यह बयान रूस के उस ताजा हमले के बाद आया है जिसमें 9 नवंबर 2025 को यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड को निशाना बनाया गया, जिससे कीव के कई इलाकों में बिजली कटौती हुई। जेलेंस्की ने ब्रिटिश अखबार द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि प्रिंस चार्ल्स ने ट्रंप के साथ उनके संबंध सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने उन दावों को भी नकार दिया जिनमें कहा गया था कि व्हाइट हाउस में हुई चर्चा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध से संबंधित नक्शे फेंक दिए थे। जेलेंस्की ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों देशों के बीच संबंध संतुलित बने हुए हैं।
जेलेंस्की ने फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी बैठक उस रिपोर्ट से बिल्कुल अलग थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस की शर्तें स्वीकार करने का दबाव डाला था। लेकिन जेलेंस्की के मुताबिक, यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी पक्ष के सामने हथियारों, प्रतिबंधों और रणनीतिक योजनाओं पर विस्तृत प्रस्ताव पेश किए थे, ताकि रूस की आक्रामक क्षमता को कमजोर किया जा सके और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वार्ता की मेज पर लाने के लिए मजबूर किया जा सके।
यह भी पढ़ें: ‘साइलेंट कूप’ की आहट! पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर खुद को बना रहे हैं सुपर कमांडर, टेंशन में शहबाज
जेलेंस्की ने यह स्वीकार किया कि विश्व के कई नेता ट्रंप की राजनीतिक शैली से सतर्क रहते हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि यूक्रेन को डरने की कोई वजह नहीं है क्योंकि दोनों देश मित्र हैं, विरोधी नहीं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी जनता ने ट्रंप को चुना है और उनका सम्मान किया जाना चाहिए, जैसे उन्हें यूक्रेनी जनता ने चुना है। जेलेंस्की के अनुसार, अमेरिका यूक्रेन का ऐतिहासिक सहयोगी और रणनीतिक साझेदार है, और यह संबंध सम्मान, विश्वास तथा साझा हितों पर आधारित है।






