यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की
कीव: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो साल से ज्यादा समय से जंग जारी है। न तो इस जंग का अब तक कोई नतीजा निकला है और न ही युद्धविराम के आसार दिख रहे हैं। जारी जंग में कभी रूस, यूक्रेन पर भारी था और उसे तबाह करने की धमकी दे रहा था। लेकिन अब मामला थोड़ा उल्टा हो गया है। अब यूक्रेन रूस पर भारी पड़ता जा रहा है। इस बीच यूक्रेन ने कहा कि रूस को तबाह करने के लिए उसे बस मंजूरी का इंतजार है।
एक तरफ यूक्रेन पर रूस ताबड़तोड़ हमला कर रहा है दूसरी तरफ यूक्रेन रणनीतिक सूझ बूझ के साथ रूसी जमीन पर कब्जा रहा है। इसी के साथ यूक्रेनी सेना रूस के कई शहरों में ड्रोन अटैक भी कर रही है।
ये भी पढ़ें:-बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, बोला- शेख हसीना को लौटाना है या नहीं तय करें
जेलेंस्की का घातक प्लान
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस को तबाह करने का घातक प्लान बना लिया है। यूक्रेन का कहना है कि उसे अमेरिका के हां यानी मंजूरी मिलने भर की जरूरत है, जिसके लिए वह अमेरिका पर दबाव भी बनाना शुरू कर दिया है। यूक्रेन चाहता है कि वो रूस के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए। लेकिन उसके लिए वो अमेरिका की मंजूरी के इंतजार में है।
अमेरिका समेत NATO देशों से मिली है सैन्य सहायता
अमेरिका ने यूक्रेन को अब तक 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा की सैन्य सहायता दिया है। यही नहीं नाटो देशों से भी जेलेंस्की को सैन्य सहायता मिली है। हालांकि, अमेरिका ने यूक्रेन को अब तक केवल बचाव करने के लिए ये हथियार दिया है। अमेरिका ने इन हथियारों से यूक्रेन को दुश्मन देश पर हमला करने की इजाजत नहीं दी है। अब जेलेंस्की इन हथियारों से हमला करने की अमेरिका से इजाजत मांग रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के विमान हादसे का खुलासा, रिपोर्ट में ये बात आई सामने
समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, रूस की जबरदस्त स्ट्राइक के बाद खार्कीव में 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसके बाद बौखलाए यूक्रेनी राष्ट्रपति का कहना है कि अब ये हमले केवल तभी रुक सकते हैं, जब रूसी सैन्य ठिकानों और हथियारों के बेस पर हमला कर उसे तहस नहस कर दिया जाए। इसके लिए उसे अमेरिका की हां का इंतजार है।