यूक्रेन में फ्रांसीसी फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त (फोटो- सोशल मीडिया)
France Mirage Fighter Jet Missing: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को पुष्टि की कि देश ने फ्रांस से प्राप्त एक मिराज 2000 लड़ाकू विमान को खो दिया है। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश, आज हमने एक बेहद प्रभावी फ्रांसीसी लड़ाकू विमान मिराज जेट खो दिया।”
जेलेंस्की ने बताया कि पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में सफल रहा और यह दुर्घटना किसी रूसी हमले के कारण नहीं हुई। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि यह हादसा एक उड़ान मिशन के दौरान हुआ, जिसमें जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ।
यूक्रेन को फरवरी में फ्रांस से मिराज 2000 लड़ाकू विमानों की पहली खेप प्राप्त हुई थी। यह पहली बार है जब यूक्रेन में इन विमानों से जुड़ा कोई हादसा सामने आया है। इन लड़ाकू विमानों को वे यूक्रेनी पायलट उड़ा रहे थे, जिन्हें फ्रांस में कई महीनों तक प्रशिक्षण दिया गया था।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 6 जून 2024 को घोषणा की थी कि फ्रांस यूक्रेन को मिराज 2000-5 लड़ाकू विमान मुहैया कराएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि फ्रांस यूक्रेनी सेना की एक पूरी बटालियन करीब 4,500 सैनिकों को प्रशिक्षण देगा, जिन्हें युद्ध के मोर्चे पर तैनात किया जाएगा।
राष्ट्रपति मैक्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों की आपूर्ति को तनाव भड़काने वाला कदम नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन विमानों का उपयोग नागरिकों पर हमले के लिए नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यूक्रेन में सैन्य प्रशिक्षकों को भेजने की संभावना से भी इनकार नहीं किया और कहा, “इस विषय पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए।” मिराज 2000 एक सिंगल-इंजन, चौथी पीढ़ी का फ्रांसीसी लड़ाकू विमान है, जिसे डसॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित किया गया है। यह एससीएएलपी जैसी सटीक-निर्देशित मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें: एपस्टीन विवाद में ट्रंप आगबबूला, ओबामा पर लगाया देशद्रोह का आरोप; सजा की मांग
हालांकि, कीव ने अब तक यह नहीं बताया है कि उसे फ्रांस से कितने मिराज विमान प्राप्त हुए हैं या कुल कितने मिलने की योजना है। फ्रांसीसी अखबार ले मोंडे के अनुसार, फ्रांसीसी वायु सेना के पास सीमित संख्या में मिराज 2000 विमान उपलब्ध हैं, जो फ्रांस की नियमित सैन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ही पर्याप्त हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)