वोलोदिमीर जेलेंस्की (फोटो- सोशल मीडिया)
Zelensky on Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने राजनीति भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रूस के साथ युद्ध समाप्त होते ही वो अपने पद छोड़ने के लिए तैयार है। जेलेंस्की ने कहा मेरा लक्ष्य युद्ध को खत्म करना है, न कि सत्ता के पीछे भागना। जेलेंस्की का ये बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनके भाषण के एक दिन बाद आया है।
इससे पहले उन्होंने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में भाषण देते हुए इस युद्ध को समाप्त करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि, अब दुनिया में कानून नहीं बल्कि हथियार तय करते हैं कि कौन जिंदा रहेगा। उन्हें कहा यूक्रेन में हर हफ्ते लोग मर रहे हैं लेकिन किसी भी देश की दिलचस्पी युद्ध समाप्त कराने में नहीं है।
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा, शांति स्थापित होने के बाद उनका इरादा सत्ता में बने रहने का नहीं है। उन्होंने वादा किया कि जैसे युद्धविराम होता है, तो वो संसद से चुनाव कराने का अनुरोध करेंगे। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो युद्ध के बाद वे अपना पद छोड़ देंगे? इस पर जेलेंस्की ने कहा वो निश्चित तौर पर इसके लिए तैयार है।
जेलेंस्की ने कहा कि मैं इस मुस्किल वक्त में अपने देश के साथ रहना चाहते थे, अपने देश की मदद करना चाहते के। मेरा मकसद युद्ध को किसी भी हाल में खत्म करना है। इसके साथ ही जेलेंस्की ने दावा किया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध का विस्तार करना चाहते हैं और इसे यूरोप के अंदर तक ले जाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: फिलिस्तीन देश बना तो होगा गृहयुद्ध! हमास के अलावा ये चेहरे भी हैं दावेदार…
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने विश्व नेताओं को चेतावनी दी है कि वर्तमान समय में मानव इतिहास की सबसे विनाशकारी हथियारों की दौड़ जारी है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह रूस के खिलाफ तुरंत और ठोस कदम उठाए। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मकसद केवल यूक्रेन तक सीमित नहीं है, बल्कि वे अपने युद्ध को पूरे यूरोप तक फैलाना चाहते हैं। जेलेंस्की ने अपने भाषण के दौरान संयुक्त राष्ट्र को पर भी निशाना साधते हुए उसे एक कमजोर संगठन करार दिया। उनसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी संयुक्त राष्ट्र की आलोचना की थी।