रूस की सीमा में घुसकर यूक्रेनी सैनिक कर रहा हमले (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
यूक्रेन: रूस और यूक्रेन युद्ध ने एक बार फिर से नया मोड़ ले लिया हे। दो साल से ज्यादा समय से चल रहे दोनों देशों के बीच युद्ध में रूस, यूक्रेन पर भारी पड़ रहा था। लेकिन पिछले चार पांच दिनों से यूक्रेनी सेना अक्रामकी हैं। यूक्रेन की सेना ने अचानक रूस की सीमा के भीतर घुसकर हमले किये। इसके बाद रूस ने तीन क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम लागू कर दिया है।
यूक्रेन सीमा से सटे रूसी क्षेत्र कुर्स्क, बेलगोरोद और ब्रियांस्क क्षेत्र में प्रशासन अब लोगों की आवाजाही पर रोकटोक लगा सकता है। इसके साथ ही फोन टैप भी कर सकता है।
ये भी पढ़ें:–Israel पर हमले को लेकर डरा ईरान, राष्ट्रपति मसूद और ताकतवर रिवोल्यूशनरी गार्ड्स में दो फाड़
रूस में दस किलोमीटर तक घुसे यूक्रेनी सैनिक
कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की आक्रामक कार्रवाई को पांच दिन हो गए हैं। यूक्रेन पीछे नहीं हट रहा है । लड़ाके रूसी क्षेत्र के भीतर घुसते ही जा रहे हैं। हालांकि ये अलग बात है कि यूक्रेन अभी तक अपनी इस सैन्य कार्रवाई को सीधे तौर पर स्वीकार नहीं किया है। रिपोर्टों के मुताबिक, यूक्रेनी सैनिक रूस के क्षेत्र में दस किलोमीटर तक भीतर घुस चुके हैं और अब एक कस्बे पर कब्जा करने की ओर बढ़ रहे हैं।
यूक्रेन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
बता दें कि फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर अचानक हमला करने के बाद से रूस पर यूक्रेन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसे देखते हुए शुक्रवार को रूस की नेशनल काउंटर टेरेरिज्म समिति ने नए कदमों की घोषणा की है।
यूक्रेन को मिला अमेरिका का साथ
बता दें कि अमेरिका ने यूक्रेन के लिए अतिरिक्त सैन्य सहायता की घोषणा ऐसे समय में की है, जब कीव ने फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से रूस की जमीन पर अपना अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में हमला किया, जिससे मॉस्को को आपातकाल घोषित करना पड़ा और वहां अतिरिक्त सैन्य बल भेजना पड़ा। राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए यूक्रेन अमेरिका द्वारा उपलब्ध कराए गए हथियारों का इस्तेमाल बाइडन प्रशासन की नीतियों के अनुरूप ही कर रहा है।
अमेरिका ने यूक्रेन को रूस पर हमले की दी इजाजत
बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन को सीमावर्ती क्षेत्रों में रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में इन हथियारों का इस्तेमाल करने की इजाजत दी है, लेकिन वह देश के भीतरी हिस्सों में स्थित लक्ष्यों को इन हथियारों से निशाना नहीं बना सकता। हालांकि, उसने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इन हथियारों का इस्तेमाल कितनी दूरी पर स्थित लक्ष्यों पर हमले के लिए किया जा सकता है।
यूक्रेन को भेजी जा रही नवीनतम सैन्य सहायता
अमेरिका से यूक्रेन को भेजी जा रही नवीनतम सैन्य सहायता में स्टिंगर मिसाइलें, 155 मिलीमीटर और 105 मिलीमीटर के गोले, एचआईएमएआरएस यानी हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) में प्रयुक्त गोला-बारूद और बख्तरबंद वाहन शामिल हैं। अमेरिका फरवरी 2022 में रूस के बिना उकसावे के यूक्रेन पर हमला करने के बाद कीव को अब तक कुल 55.6 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता मुहैया करा चुका है।
ये भी पढ़ें:-शेख हसीना की तरह मजबूर हुए बांग्लादेश के चीफ जस्टिस, दिया इस्तीफा