यूक्रेन ने रूस की तेल रिफाइनरी पर हमला किया (फोटो- सोशल मीडिया)
Ukraine Attacks Russian Oil Refinery: यूक्रेन ने शनिवार देर रात को रूस पर एक बड़ा हमला किया। जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन नें रूस के सबसे बड़े ऑल रिफाइनरी पर एक साथ सैकड़ो ड्रोन दागे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हमले के बाद आसमान में काला धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती देखी गईं। निशाना बनी रिफाइनरी रूस की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी इकाइयों में से एक है और लेनिनग्राद क्षेत्र के किरिशी शहर में स्थित है।
हमले के बाद यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने एक बयान जारी कर हमले की जानकारी दी। यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने बताया कि रिफाइनरी पर हमले से जबरदस्त विस्फोट हुआ और आग लग गई। उन्होंने रात के समय ली गई तस्वीर भी साझा की, जिसमें आग और धुएं का गुबार साफ नजर आ रहा है। यह रिफाइनरी हर साल लगभग 1.77 करोड़ मीट्रिक टन (प्रतिदिन 3.55 लाख बैरल) कच्चे तेल का उत्पादन करती है और यूक्रेन से करीब 1,600 किलोमीटर दूर है।
यूक्रेन पिछले कुछ महीनों से लगातार रूसी तेल रिफाइनरियों को अपना निशाना बना रहा है, जिससे देश में ईंधन संकट गहराता जा रहा है। हाल की ड्रोन कार्रवाइयों और बढ़ती मांग के चलते रूस में गैसोलीन की कमी हो गई है। हालांकि अभी तक रूस की ओर से यूक्रेनी हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। न ही ये बताया है कि उसे इस हमले से कितना नुक्सान हुआ है।
Ukraine attacked an oil refinery in Kirishi, Leningrad Oblast, last night.
This is Russia’s largest oil refinery by fuel production volume.
Ukrainian sources report a successful attack. Regional authorities only mention the downing of drones in the village. pic.twitter.com/lX9qmTmAE0
— Sota News (@sotanews) September 14, 2025
जानकारी के मुताबिक, हमले के बाद रूस के कई क्षेत्रों में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। स्थिति को संभालने के लिए रूस ने गैसोलीन के निर्यात पर रोक लगाई है। अधिकारियों ने 30 सितंबर तक पूर्ण प्रतिबंध और 31 अक्टूबर तक व्यापारियों व बिचौलियों पर आंशिक प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: कतर के बाद पाकिस्तान के दोस्त पर नेतन्याहू की नजर, खौफजदा हुआ ये मुस्लिम देश, कभी भी हो सकता है अटैक
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में नाटों देशों से रूस पर 50 से 100 फीसदी टैरिफ लगाने की अपील की है। ट्रंप का कहना है कि रूस पर टैरिफ लगाकर ही उसे सीजफायर के लिए मनाया जा सकता है। ट्रंप ने रूस के साथ चीन पर भी टैरिफ लगाए जाने की बात कही है।