यूक्रेन को 5000 मिसाइलें देगा ब्रिटेन
लंदन. जहां एक तरफ ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बीते रविवार को कहा कि, वह अमेरिका को अविश्वनीय सहयोगी नहीं मानते, लेकिन यूरोप को यूक्रेन को वित्तीय सहायता जारी रखनी चाहिए ताकि शांति वार्ता के समय वह मजबूत स्थिति में रहे।
बीते रविवार को लंदन में अन्य यूरोपीय और विश्व नेताओं के साथ सुरक्षा शिखर सम्मेलन के समापन अवसर स्टार्मर ने कहा कि कोई भी बीते शुक्रवार को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास व कार्यालय) में हुई वार्ता को विफल होते नहीं देखना चाहता था, लेकिन अमेरिका एक महत्वपूर्ण सहयोगी बना हुआ है।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके साथ ही स्टार्मर ने कहा कि, ‘‘अमेरिका कई दशकों से ब्रिटेन का भरोसेमंद सहयोगी रहा है और आगे भी बना रहेगा। हमारे दोनों देशों के बीच जितने घनिष्ठत संबंध हैं, इतने किसी भी अन्य दो देशों के बीच आपस में गहरे संबंध नहीं हैं।”
स्टार्मर ने यह भी कहा था कि, यूक्रेन में शांति के लिए वह जिस योजना पर काम कर रहे हैं, उसे अमेरिका का समर्थन मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन के लिए पांच हजार वायु रक्षा मिसाइलों की आपूर्ति के लिए वित्तपोषण के क्रम में 1।6 अरब पाउंड (दो अरब अमेरिकी डॉलर) का उपयोग करेगा।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि इसके बाद स्टार्मर ने यह भी चेतावनी दे दी कि, यूरोप को अब अपनी सुरक्षा के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। देखा जाए तो यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दिया जा रहा समर्थन खतरे में पड़ गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर आरोप लगाया था कि वह अमेरिका के समर्थन के लिए पर्याप्त आभारी नहीं हैं।
जानकारी दें कि, बीते रविवार को ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन एक युद्धविराम योजना पर काम करने के लिए सहमत हो गए हैं, जिसे अमेरिका के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने यह जानकारी दी।
पता हो कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बीते शुक्रवार को यूक्रेन में युद्ध को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आलोचना की ती और उन पर अमेरिका का आभार नहीं जताने का भी आरोप लगाया था। इससे पहले जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कूटनीति के सवाल पर वेंस को चुनौती दी थी।
वहीं ओवल ऑफिस में तीनों नेताओं के बीच हुई कहासुनी को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया गया था। इसके कारण जेलेंस्की की व्हाइट हाउस यात्रा का शेष भाग रद्द कर दिया गया था और इस बात को लेकर भी सवाल उठा था कि रूस से 2022 से जारी युद्ध में यूक्रेन का अब अमेरिका कितना समर्थन करेगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)