भूकंप से कांप उठा तुर्की, फोटो ( सो. एआई )
Earthquake hits Turkey: तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार शाम 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने भारी तबाही मचाई। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई इमारतें धराशायी हो गईं और एक महिला की जान चली गई। गृह मंत्री ने बताया कि भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर था, जहां मलबे से निकालने के कुछ समय बाद 81 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
भूकंप से 16 इमारतें गिर गईं और 29 लोग घायल हुए हैं। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 7:53 बजे (GMT 4:53) आया, जिसके झटके 200 किलोमीटर दूर बसे इस्तांबुल तक महसूस किए गए।
BREAKING: A strong quake hit Balıkesir Province, collapsing at least 10 buildings in Sındırgı District, according to the mayor. Rescue efforts are underway. pic.twitter.com/cP3IdcQgD7
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) August 10, 2025
इस्तांबुल की आबादी 1.6 करोड़ से भी अधिक है, जिससे इस घटना का प्रभाव और भी गंभीर हो गया। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी (AFAD) ने बताया कि मुख्य भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक्स आए, जिनमें सबसे तेज झटका 4.6 तीव्रता का था। एजेंसी ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे क्षतिग्रस्त हुए भवनों के पास न जाएं और सावधानी बरतें।
तुर्की की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (AFAD) के अनुसार, शनिवार शाम 7:53 बजे स्थानीय समय पर बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी जिले में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके पास के मनिसा, इज़मिर, उसाक और बर्सा प्रांतों में भी महसूस किए गए। एएफएडी ने बताया कि मुख्य भूकंप के बाद अब तक 3.0 से अधिक तीव्रता वाले सात आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए हैं। स्थिति को देखते हुए तुर्की आपदा प्रतिक्रिया योजना (TAMP) लागू कर दी गई है, और विभिन्न प्रांतीय कार्यालयों से बचाव दल और वाहन मौके पर भेजे गए हैं।
A video captures the tremors from the M6.1 earthquake that struck western Turkey. #deprem pic.twitter.com/JXWRsvRvh5
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) August 10, 2025
यह भी पढे़ें:- Explainer: पुतिन-ट्रम्प मीटिंग का ठिकाना अलास्का ही क्यों? रूस की इस गुप्त चाल से दुनिया हैरान
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने बयान जारी कर सभी प्रभावित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और बताया कि राहत कार्यों पर लगातार नज़र रखी जा रही है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “ईश्वर हमारे देश को हर तरह की आपदा से सुरक्षित रखे।”
गृह मंत्री के अनुसार, खोज और बचाव अभियान पूरा हो चुका है और गंभीर नुकसान या अन्य हताहतों के कोई नए संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि, सिंदिरगी से आई तस्वीरों में विशाल इमारतें पूरी तरह ढही हुई और लोहे के ढांचे व मलबे के बड़े-बड़े ढेर साफ नजर आ रहे हैं। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में तुर्की में 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसमें 53,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।