ट्रंप ने किया बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित भव्य समारोह के दौरान वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट (One Big Beautiful Bill Act) पर हस्ताक्षर किए। समारोह में आतिशबाज़ी, सैन्य विमानों की उड़ान और तालियों की गूंज के बीच ट्रंप ने इस कानून को अमेरिका की महानता की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा कदम करार दिया।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रसिद्ध शार्पी पेन से हस्ताक्षर करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन पहल है। उनके पीछे रिपब्लिकन सांसदों की लंबी कतार खड़ी थी, जिन्होंने इस विधेयक के समर्थन में एकजुट होकर ताकत दिखाई।
रिपोर्ट के अनुसार, यह बिल ट्रंप के 2017 के टैक्स कट्स को आगे बढ़ाता है। इसके तहत अमेरिका में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे मेडिकेड और फूड स्टैम्प में करीब 1.2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती की गई है। साथ ही, इसमें करीब 4.5 ट्रिलियन डॉलर की नई टैक्स छूट दी गई हैं। इसके साथ ही आप्रवासन नियंत्रण पर भारी खर्च बढ़ाया जाएगा। कांग्रेस के स्वतंत्र विश्लेषण के अनुसार, इस कानून के प्रभाव से लगभग 1.2 करोड़ लोगों का स्वास्थ्य बीमा समाप्त हो सकता है।
बिल गुरुवार को कड़े मुकाबले में 218-214 के मामूली अंतर से पारित हुआ। शुरुआत में कुछ रिपब्लिकन नेता इसके विरोध में थे, लेकिन स्पीकर माइक जॉनसन ने उन्हें समर्थन के लिए मना लिया। सीनेट में स्थिति बराबरी पर आ गई थी, लेकिन उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट डालकर बिल को पारित करा दिया।
ईरान-गाजा के बाद इजरायल की नीयत इस देश पर खराब है, नेतन्याहू पर लगे गंभीर आरोप
डेमोक्रेटिक नेताओं ने इस विधेयक का कड़ा विरोध किया, खासकर इसलिए क्योंकि उन्हें आशंका है कि इससे गरीब तबके पर बुरा असर पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर, रिपब्लिकन नेताओं ने एकजुट होकर बिल को पारित करवा लिया। डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अमेरिका के जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार बताया।
यह कानून भारतीय अप्रवासियों को भी प्रभावित कर सकता है, जिसमें रेमिटेंस पर कर लगना और अवैध अप्रवासियों की वापसी जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य बीमा में की गई कटौती का प्रभाव अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों पर भी पड़ सकता है।