पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से मिले डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
Trump-Munir Meeting in White House: पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व इस समय अमेरिका में मौजूद है। इस दौरान व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें आसिम मुनीर राष्ट्रपति ट्रंप को पाकिस्तान में पाए जाने वाले रेयर अर्थ मिनरल्स का नमूना दिखा रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी उनके साथ मौजूद हैं।
व्हाइट हाउस की पिक्चर गैलरी में ट्रंप के साथ हुई इस बैठक की दस से ज्यादा तस्वीरें शामिल हैं। एक फोटो में शहबाज और मुनीर, ट्रंप को लकड़ी के डिब्बे में रखे रंग-बिरंगे पत्थर दिखा रहे हैं। इन पत्थरों में बास्टेनजाइट और मोनाजाइट जैसे खनिज हैं, जिनमें आमतौर पर सेरियम, लैंथेनम और नियोडिमियम जैसे दुर्लभ तत्व पाए जाते हैं।
पाकिस्तान लंबे वक्त से दावा करता रहा है कि उसके पास तेल, गैस और खनिजों के बड़े भंडार हैं, खासकर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में। हालांकि, अब तक इन खनिजों का कोई पक्के सबूत नहीं मिला है। लेकिन इस बार पाकिस्तान ने अमेरिकी कंपनी के साथ नए सहयोग की शुरुआत के मौके पर ट्रंप को इन खनिजों की झलक दिखाकर अपनी संभावनाएं जताई हैं।
मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान और अमेरिका के झंडों वाला लैपल पिन लगाया हुआ था। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और इसे शर्मनाक कहा। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि इस बैठक में शहबाज शरीफ, ट्रंप के साथ कुछ ज्यादा ही नजदीकी दिखा रहे थे। ये मुलाकात पाकिस्तान की उस कोशिश का हिस्सा है, जिसके जरिए वह अमेरिका के साथ रिश्ते मजबूत कर एक भरोसेमंद खनिज सप्लायर बनना चाहता है।
यह भी पढ़ें: जयशंकर ने यूएन में आतंकवाद को सुनाई खरी-खोटी, पाकिस्तान को क्यों लग गई मिर्ची
इस बीच, एक और बात सामने आई है कि बिलाल बिन साकिब, जिन्हें अनौपचारिक रूप से पाकिस्तान का ‘क्रिप्टो मंत्री’ कहा जाता है, उन्होंने ट्रंप के क्रिप्टो सलाहकार पैट्रिक विट से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच क्रिप्टोकरेंसी में सहयोग के बारे में बातचीत हुई। बाद में, बिलाल को संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान शहबाज शरीफ के भाषण के समय क्रिप्टो को प्रमोट करते भी देखा गया।