
डोनाल्ड ट्रंप, कैरोलिन लेविट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump Praise Karoline Leavitt: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को एक चुनावी रैली में शामिल होने के लिए पेन्सिलवेनिया में थे। उन्हें वहां अपने आर्थिक एजेंडे का प्रचार करना था। यह रैली खास थी क्योंकि इससे एक दिन पहले ही ट्रंप ने अमेरिका के किसानों के लिए 12 अरब डॉलर की राहत राशि की घोषणा की थी। पूरी अमेरिका की जनता इस रैली को ध्यान से देख रही थी।
लेकिन इस भाषण के दौरान ट्रंप की जुबान फिर फिसल गई। 79 साल के राष्ट्रपति ने मंच से अपनी 28 साल की व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट की खूबसूरती पर कसीदे पढ़ने लगे। ट्रंप ने उनका “सुंदर चेहरा” और “होंठ” का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की।
ट्रंप रैली में अपनी सरकार की आर्थिक सफलताओं के बारे में बात कर रहे थे। लेकिन फिर अचानक वो मुद्दे से भटक गए और कैरोलिन की तारीफ करने लगे। उन्होंने कहा, आज हम अपनी सुपरस्टार कैरोलिन को भी लेकर आए हैं। क्या वह महान नहीं हैं? ट्रंप ने इसके बाद लेविट की शारीरिक बनावट और आत्मविश्वास की सराहना की। उन्होंने कहा, जब वह टीवी पर जाती हैं, तो वे हावी होती हैं। उनके खूबसूरत चेहरे और होंठ रुकते नहीं हैं, जैसे छोटी मशीन गन। इस बात पर भीड़ ने जोरदार ताली बजाई।
🚨BREAKING: Trump points out Karoline Leavitt’s beautiful face and her lips “that don’t stop pappaap paapaaap paaap like a machine gun.” Trump is a disgusting fool. pic.twitter.com/ah4N5xxtv4 — CALL TO ACTIVISM (@CalltoActivism) December 10, 2025
कैरोलिन लेविट ट्रंप से 50 साल छोटी हैं। ट्रंप ने आगे कहा, उसे कोई डर नहीं है क्योंकि हमारे पास सही नीति है। हमारे यहां महिलाओं के खेलों में पुरुष नहीं हैं। हमें दूसरों को ट्रांसजेंडर नहीं बेचना है और सीमाओं को खुला नहीं करना है। इसलिए उसे थोड़ा आसान काम मिला है। मैं दूसरी पार्टी का प्रेस सेक्रेटरी नहीं बनना चाहूंगा।
यह भी पढ़ें: यूरोप पर भारी पड़ा ट्रंप-पुतिन का याराना! US राष्ट्रपति के निशाने पर यूरोपीय देश, कहा- कमजोर लोग…
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने कैरोलिन की इस तरह तारीफ की हो। अगस्त में न्यूजमैक्स के साथ इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था कि कैरोलिन का चेहरा, दिमाग और होंठ बहुत खास हैं। उन्होंने कहा था, वे चलते हैं जैसे मशीन गन। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी उनसे बेहतर प्रेस सेक्रेटरी मिली होगी। इस रैली और इंटरव्यू से यह साफ हुआ कि ट्रंप कैरोलिन की बहुत प्रशंसा करते हैं और उन्हें अक्सर भाषण के दौरान इसके लिए मिसाल के तौर पर पेश करते हैं।






