डोनाल्ड ट्रंप, गुस्तावो पेट्रो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump invites Petro to White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के रिश्तों में अचानक आए नरम बदलाव ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में सबका ध्यान खींचा है। कुछ ही दिनों पहले तक जिस पेट्रो को ट्रंप सार्वजनिक रूप से अपमानजनक शब्दों में ‘बीमार आदमी’ और ‘कोकीन तस्करी पसंद करने वाला शासक’ कह रहे थे, अब उसी नेता की वे खुले मंच से तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
ट्रंप ने हाल ही में बताया कि पेट्रो से फोन पर हुई बातचीत उनके लिए ‘सम्मान की बात’ थी और वे जल्द ही उन्हें व्हाइट हाउस में आमंत्रित करने की उम्मीद रखते हैं। इस बात की ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर लिखा कि उन्हें पेट्रो का लहजा और बातचीत का तरीका पसंद आया। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत लगभग एक घंटे चली, जिसमें वेनेजुएला और ड्रग तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा हुई, भले ही इन विषयों पर दोनों के विचार अलग-अलग हों।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी से जुड़े अमेरिकी ऑपरेशन के बाद ट्रंप ने कोलंबिया को लेकर भी सख्त बयान दिए थे। एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि कोलंबिया ‘बहुत बीमार’ है और वहां ऐसा व्यक्ति शासन कर रहा है जो अमेरिका को कोकीन बेचता है। इन बयानों के बाद दोनों देशों के संबंधों में गंभीर तनाव देखा गया।
ट्रंप की धमकियों के विरोध में कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में हजारों लोग सड़कों पर उतरे और पेट्रो के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस दौरान पेट्रो ने भीड़ को संबोधित करते हुए पुष्टि की कि उनकी ट्रंप से लंबी बातचीत हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोलंबिया के कुछ नेता, जिनके नार्को-तस्करी से संबंध बताए जाते हैं, उन्होंने ट्रंप को उनके रिकॉर्ड के बारे में गुमराह किया, जिससे यह कूटनीतिक संकट पैदा हुआ।
यह भी पढ़ें: ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच पोलैंड ने किया भारत का समर्थन, रूसी तेल की खरीद पर कहा- हम संतुष्ट
गुस्तावो पेट्रो ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अमेरिका के साथ ऊर्जा क्षेत्र में साझेदारी की संभावना जताई, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि लैटिन अमेरिका को केवल तेल के स्रोत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने एक प्रतीकात्मक तस्वीर भी साझा की, जिसमें कोलंबिया का प्रतीक माने जाने वाले जगुआर और अमेरिका के बाल्ड ईगल को गले मिलते दिखाया गया।