मार्क कार्नी, डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
US-Canada Trade Talks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के एक विज्ञापन से नाराज होकर कनाडा के साथ जारी सभी व्यापारिक वार्ताओं को खत्म करने का ऐलान किया है। गुरुवार (24 अक्टूबर, 2025) को ट्रंप ने कनाडा पर आरोप लगाया कि उसने पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के एक पुराने विज्ञापन का गलत इस्तेमाल किया है। इस विज्ञापन में रीगन टैरिफ (शुल्क) के खिलाफ बोलते नजर आते हैं।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कनाडा के अनुचित व्यवहार की वजह से उनके साथ सभी व्यापारिक वार्ताएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती हैं।” ट्रंप का कहना है कि इस विज्ञापन को गलत तरीके से संपादित कर प्रसारित किया गया, जिससे अमेरिका की छवि को नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने आगे कहा कि “रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन” ने पुष्टि की है कि कनाडा ने विज्ञापन को गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। ट्रंप के मुताबिक यह फेक विज्ञापन था, जिसकी कीमत 7.5 करोड़ डॉलर (634 करोड़ भारतीय रुपये में) थी और इसे अमेरिकी अदालतों के फैसलों पर प्रभाव डालने के लिए बनाया गया था।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के बीच इस्पात और एल्यूमीनियम सेक्टर में समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी। अब ट्रंप की घोषणा के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि यदि वार्ता विफल होती है, तो कनाडा अपने बाजारों में अमेरिकी उत्पादों को “अनुचित पहुंच” की अनुमति नहीं देगा।
ट्रंप प्रशासन ने पहले ही कनाडाई सामानों पर 35% का आम टैरिफ लगाया हैं। इसके अलावा उन्होंने सेक्टर-वार टैरिफ भी घोषित किए थे मेटल्स पर 50% और ऑटोमोबाइल्स पर 25%। इसके जवाब में, कनाडा ने भी प्रतिशोधी शुल्क लगाए थे, हालांकि यूएसएमसीए (USMCA) समझौते के अंतर्गत आने वाले उत्पादों को इससे बाहर रखा गया था।
यह भी पढ़ें: ‘हम नहीं झुकेंगे…’ ,रूसी तेल कंपनियों पर अमेरिकी बैन पर भड़के पुतिन, ट्रंप को दे दी धमकी
हाल के सप्ताहों में दोनों देशों के संबंधों में कुछ सुधार दिख रहा था। इस महीने की शुरुआत में मार्क कार्नी व्हाइट हाउस पहुंचे थे और उन्होंने ट्रंप की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा भी की थी। लेकिन अब ट्रंप की ताजा घोषणा से अमेरिका–कनाडा संबंधों में एक बार फिर तनाव बढ़ने की संभावना है।