सऊदी प्रिंस ने आसिम मुनीर से मिलने से इनकार किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Saudi Prince Refuses Meet to Asim Munir: यमन में जारी संघर्ष के चलते सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच तनाव बढ़ गया है। सऊदी अरब की धमकी के बाद यूएई ने यमन से अपनी सेना हटाने का ऐलान किया था। लेकिन अब सऊदी अरब ने खुलासा किया कि यूएई समर्थित दक्षिणी संक्रमणकालीन परिषद (STC) गुट ने 1 जनवरी को अदन एयरपोर्ट पर सऊदी अधिकारियों को लेकर जा रहे विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी, जबकि इस पर सहमति बनी थी।
इसी बीच लंदन में रहने वाले पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा ने दावा किया है कि इस तनावपूर्ण स्थिति में यूएई के राष्ट्रपति पाकिस्तान में शिकार करने पहुंचे थे, जिस पर सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) भड़क उठे। आदिल राजा के मुताबिक, प्रिंस सलमान ने पाकिस्तान के किसी भी नेता से मिलने से इंकार कर दिया।
आदिल राजा ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने नूरखान एयरबेस पर यूएई के राष्ट्रपति का स्वागत किया था, लेकिन यह मुलाकात केवल 10 मिनट तक चली। इस दौरान शहबाज शरीफ फिर से यूएई के राष्ट्रपति से मिलने शिकार पर पहुंचे थे, और इस मुलाकात में सऊदी अरब और यमन के संघर्ष पर चर्चा की गई थी।
इसके बाद, पाकिस्तानी नेतृत्व ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री से भी मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक, आसिम मुनीर चाहते थे कि सऊदी अरब यूएई के राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर नाराज न हो, इसलिए वह सऊदी प्रिंस से मिलने रियाद जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सलमान ने आसिम मुनीर या पाकिस्तान के किसी भी नेता से मिलने से मना कर दिया।
इस समय पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज यूएई में हैं और वहां यूएई के नेतृत्व से मिलकर एक विशेष उद्देश्य के लिए चर्चा कर रहे हैं। नवाज शरीफ और मरियम नवाज की मंशा है कि यूएई के राष्ट्रपति, आसिम मुनीर पर दबाव डालकर शहबाज शरीफ के स्थान पर मरियम को पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बना दें।
यह भी पढ़ें: संकट के समय श्रीलंका के ‘हीरो’ बने जयशंकर: भारत ने दिया 450 मिलियन डॉलर का मदद पैकेज
वहीं, पाकिस्तान में यह चर्चा हो रही है कि आसिम मुनीर अब बिलावल भुट्टो जरदारी को पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। आदिल राजा के अनुसार मुनीर इस समय यूएई के राष्ट्रपति के इशारे पर काम कर रहे हैं, यही वजह है कि नवाज शरीफ दुबई में डेरा डाले हुए हैं। साथ ही, सऊदी अरब के प्रिंस अब चाहते हैं कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा किया जाए।