ट्रंप को मिलेगा इजरायल का सर्वोच्च सम्मान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump Peace Prize: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक बैठक के बाद घोषणा की कि ट्रंप को इजरायल का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान, इजरायल शांति पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार पिछले 80 वर्षों में किसी विदेशी नागरिक को पहली बार दिया जा रहा है और यह शांति श्रेणी में पहला सम्मान है। ट्रंप ने इस सम्मान को अप्रत्याशित और बहुत सराहनीय बताया।
नेतन्याहू ने कहा कि यह पुरस्कार ट्रंप को उनके इजरायल और यहूदी समुदाय के प्रति किए गए योगदान के लिए दिया जाएगा। यह घोषणा ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो आवास पर हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद की गई। ट्रंप ने इसे लेकर कहा कि यह पुरस्कार उन्हें बहुत आश्चर्यचकित कर देने वाला था और वह इससे सम्मानित महसूस करते हैं। ट्रंप ने इजरायल की मदद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नेतन्याहू की सराहना भी की।
इजरायल शांति पुरस्कार पहले इजरायली नागरिकों को विज्ञान, कला, और मानविकी में उनके योगदान के लिए दिया जाता था, लेकिन अब विदेशी नागरिकों के लिए भी यह पुरस्कार खोल दिया गया है। जुलाई 2025 में इजरायल ने पुरस्कार के नियमों में बदलाव किया, जिसके बाद ट्रंप को यह पुरस्कार मिल सका। सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप इजरायल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
इजरायल के शिक्षा मंत्री योआव किश्च ने फोन पर ट्रंप को इस निर्णय के बारे में बताया। ट्रंप ने इस बारे में समारोह में शामिल होने के बारे में विचार करने का संकेत दिया। ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा शांति योजना के दूसरे चरण, हमास के निरस्त्रीकरण और पश्चिमी तट के मुद्दों पर भी चर्चा की। हालांकि, ट्रंप ने कहा कि वेस्ट बैंक पर दोनों नेताओं के बीच मतभेद हैं, लेकिन वह विश्वास रखते हैं कि बातचीत जारी रहेगी और एक सहमति तक पहुंचा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: Khaleda Zia का निधन: कल भरा था चुनाव के लिए पर्चा, आज आई मौत की खबर, शोक में डूबा बांग्लादेश
इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप को हाल ही में फीफा शांति पुरस्कार भी दिया गया था। यह पुरस्कार ट्रंप को गाजा संघर्ष में युद्धविराम और वैश्विक शांति के लिए किए गए प्रयासों के लिए दिया गया। ट्रंप ने इसे अपने जीवन का एक बड़ा सम्मान बताया। इस तरह, ट्रंप के इजरायल के साथ रिश्ते और शांति प्रयासों के लिए उन्हें इन महत्वपूर्ण पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।