मैक्सिको में ट्रेन हादसा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Mexico Train Disaster: मैक्सिको के दक्षिणी ओक्साका राज्य में रविवार को एक भीषण रेल हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन की कुछ बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मैक्सिकन अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी है।
मैक्सिको की रेलवे लाइन का संचालन करने वाली मैक्सिकन नौसेना ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि इस दुर्घटना में कुल 250 लोग ट्रेन में सवार थे, जिनमें नौ चालक दल के सदस्य और 241 यात्री शामिल थे। नौसेना के अनुसार, हादसे के बाद 139 लोगों को सुरक्षित घोषित किया गया है, जबकि 98 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से 36 यात्रियों को गंभीर स्थिति के कारण चिकित्सा सहायता दी जा रही है। दुर्भाग्यवश, इस दुर्घटना में 13 लोगों की जान चली गई।
मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने नौसेना के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रभावित क्षेत्र का दौरा करें और मृतकों व घायलों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें। राष्ट्रपति ने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़ितों को आवश्यक चिकित्सकीय और आर्थिक मदद दी जाएगी।
BREAKING: At least 13 dead and 98 injured, five of them seriously after an Interoceanic Train derailed in Oaxaca, southern Mexico this afternoon.pic.twitter.com/vdLo2I1vqE — Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) December 29, 2025
हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन, आपातकालीन सेवाओं और सुरक्षा बलों ने मिलकर घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया और घटनास्थल पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाला। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश घायलों की हालत स्थिर है।
यह ट्रेन मैक्सिको की खाड़ी और प्रशांत महासागर के बीच चलती है और यात्रियों के साथ-साथ माल ढुलाई का भी काम करती है। यह रेलवे लाइन दक्षिण-पूर्वी मैक्सिको के विकास के उद्देश्य से पूर्व राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर के कार्यकाल में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना के रूप में 2023 में शुरू की गई थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में दो हेलिकॉप्टरों में भिड़ंत…पायलट की मौत, टक्कर देख सहमे लोग, Video देखें
इससे पहले इसी मार्ग पर 20 दिसंबर को भी एक ऐसा ही ट्रेन हादसा हुआ था। पटरी पार कर रहे एक मालवाहक ट्रक से टकरा गई थी। हालांकि उस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन ताजा हादसे ने इस रेल मार्ग की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।