
टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग
Tata-Ernakulam Express Fire Incident: आंध्र प्रदेश के यलमंचिली में सोमवार तड़के टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई। यह घटना विशाखापट्टनम से लगभग 66 किलोमीटर दूर हुई। पुलिस के मुताबिक, आग लगने की सूचना रात 12:45 बजे मिली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय प्रभावित दो कोचों में क्रमशः 82 और 76 यात्री मौजूद थे। दुर्भाग्यवश, बी1 कोच से एक शव मिला है।
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में की गई है। दोनों क्षतिग्रस्त कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और बाकी ट्रेन एर्नाकुलम की ओर रवाना हो गई।
प्रभावित कोचों के यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए दो फॉरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं।
🚨 Andhra Pradesh | Train Fire Incident A fire broke out in two coaches of the Tata – Ernakulam Express near Elamanchili, Anakapalli early today. The loco pilot halted the train immediately, enabling mass evacuation. Sadly, one passenger (70) lost his life.
Firefighters… pic.twitter.com/2BJpJVFrbw — Rathnam News (@RathnamNews) December 29, 2025
लोकोपायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही ट्रेन में आग लगी, यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन टाटानगर से एर्नाकुलम जा रही थी। लोको पायलट ने रेलवे स्टेशन के पास आग की लपटें देखीं और तुरंत ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग बी1 कोच में लगी थी, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत प्रभावित कोचों को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया।
यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, इस दिन तक राहत के आसार नहीं
इस घटना का असर विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा रेल मार्ग पर भी पड़ा। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोकना पड़ा या देरी से चलाया गया। बाद में यात्रियों को अन्य कोचों में शिफ्ट किया गया और जले हुए कोच हटाने के बाद ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया। रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।






