भगदड़ के बाद की घटनास्थल की तस्वीर
अबुजा: नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में क्रिसमस फेस्टिवल के अवसर पर शनिवार को सेलिब्रेशन चल रहा था। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को गिरिजाघर द्वारा खाने की चीजें बांटी जाने लगी। इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने के कारण मची भगदड़ में चार बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता जोसेफिन अडेह ने एक बयान में कहा कि भगदड़ सुबह के समय अबुजा के पॉश इलाके मैतामा में होली ट्रिनिटी कैथोलिक गिरजाघर में हुई। उन्होंने कहा कि गिरजाघर से 1000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है। घटनास्थल की वायरल वीडियो में जमीन पर कई शव देखे जा सकते हैं और लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं।
घायलों का इलाज जारी
अडेह ने बताया कि कुछ घायलों का उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। जबकि अन्य का इलाज जारी है। अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले इस देश में एक सप्ताह में भगदड़ की यह दूसरी ऐसी घटना है क्योंकि स्थानीय संगठन, गिरजाघर और आम लोग क्रिसमस से पहले दान देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।
घटनास्थल की तस्वीर
Abuja Stampede: 10 persons including four children dead – Police
The FCT Police Command has said no fewer than ten persons including four children lost their lives in stampede around Maitama, Abuja while struggling to grab Christmas palliative.
The Spokesperson of the command,… pic.twitter.com/KRvR4D9sBT
— The Guardian Nigeria (@GuardianNigeria) December 21, 2024
विदेश की खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अधिक जानकारी के साथ खबर को अपडेट की जा रही है…