इमरान खान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज 73वां जन्मदिन मना रहे है। यह लगातार दूसरा साल है जब इमरान अपना जन्मदिन जेल के अंदर माना रहे हैं। भ्रष्टाचार और अन्य आपराधिक मामलों में दोषी ठहराए जा चुके इमरान इन दिनों रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। पाकिसतान के शहबाज सरकार उनपर शिंकजा कसने की तैयारी में हैं।
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के जन्मदिन के मौके पर लाहौर समेत कई शहरों में उनका जन्मदिन मनाया। वहीं, सरकार ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
पाकिस्तानी संघीय मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया कि सरकार ने इमरान खान के एक्स अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कंपनी से संपर्क किया है। उनका आरोप है कि इस हैंडल से बार-बार सेना और राष्ट्र के खिलाफ भड़काऊ और राष्ट्रविरोधी सामग्री पोस्ट की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नेपाल में बारिश…तो तिब्बत में बर्फीले तूफान का कहर, मौत की कगार पर खड़े सैकड़ो लोग
मंत्री ने यह भी कहा कि जांच की जा रही है कि जेल में बंद इमरान खान का यह अकाउंट कौन चला रहा है और इसके पीछे किस नेटवर्क का हाथ है। खान पर अब तक 150 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें से कई में उन्हें दोषी ठहराया गया है, जबकि कुछ में उन्हें राहत भी मिली है।