
सऊदी अरब के मदीना में सड़क हादसा (सोर्स-सोशल मीडिया)
Kerala Family Killed in Saudi Road Accident: सऊदी अरब के मदीना प्रांत से एक अत्यंत हृदयविदारक समाचार सामने आया है जहां एक भारतीय परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। केरल के मलप्पुरम जिले का यह परिवार अपनी पवित्र उमराह यात्रा पूरी करने के बाद मक्का से जेद्दा लौट रहा था।
हाईवे पर हुई इस भीषण टक्कर ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया और चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना ने न केवल केरल में उनके पैतृक निवास बल्कि खाड़ी देशों में रह रहे भारतीय समुदाय को भी गहरे शोक में डाल दिया है।
मदीना के पास हाईवे पर हुए इस भीषण एक्सीडेंट में केरल के मंजेरी निवासी अब्दुल जलील, उनकी बुजुर्ग मां मैमुनाथ, पत्नी थस्ना और 14 वर्षीय बेटे आदिल की जान चली गई। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार परिवार की कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई थी जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सऊदी अरब के स्थानीय अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि टक्कर के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
इस दुखद हादसे में अब्दुल जलील की तीन मासूम बेटियां आयशा, हादिया और नूरा भी कार में सवार थीं जो चमत्कारिक रूप से बच गईं लेकिन गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी गहन निगरानी कर रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार बच्चियों की हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है और उनके स्वास्थ्य को लेकर दुआओं का दौर जारी है।
अब्दुल जलील पिछले कई वर्षों से जेद्दा में कार्यरत थे और उनका परिवार हाल ही में टूरिस्ट वीजा पर उमराह करने के लिए सऊदी अरब आया था। तीर्थयात्रा की पूर्णता के बाद वे जेद्दा की ओर वापस जा रहे थे जब यह अनहोनी घट गई। केरल के मलप्पुरम में उनके पैतृक घर पर रिश्तेदारों और पड़ोसियों का तांता लगा हुआ है और पूरा इलाका इस खबर से स्तब्ध है।
यह भी पढ़ें: लादेन से लेकर बगदादी तक…जब US की स्पेशल डेल्टा फोर्स ने दुनिया को दिखाई ताकत, अब मादुरो को पकड़ा
सऊदी अरब में सक्रिय केरल के प्रवासी संगठन और सामुदायिक समूह शवों को भारत भेजने और घायलों की मदद के लिए अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय कर रहे हैं। दूतावास के अधिकारी भी कानूनी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि परिवार को इस कठिन समय में सहारा मिल सके। स्थानीय कम्युनिटी लीडर्स घायलों के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।






