सऊदी अरब बस हादसे पर PM मोदी ने जताया गहरा दुख , फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Saudi Arab Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार को मक्का से मदीना जा रही उमरा यात्रियों की बस एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। बस डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
इस दुखद घटना में 42 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं, जिससे इस हादसे की दर्दनाक तस्वीर और भी भयावह हो जाती है।
हादसे में हैदराबाद के एक ही परिवार के सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। परिवार के सदस्य धार्मिक यात्रा पर सऊदी अरब गए थे। मृत परिवार के रिश्तेदार मोहम्मद तहसीन ने मीडिया से बातचीत में हालात का ब्योरा देते हुए कहा कि उसने अपने पूरे परिवार को इस हादसे में खो दिया। तहसीन ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है और अनुरोध किया है कि परिजनों के शवों को भारत लाने में सहायता प्रदान की जाए।
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास पीड़ितों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास सऊदी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है और प्रभावित भारतीय नागरिकों को पूरी सहायता प्रदान कर रहा है। हादसे के तुरंत बाद जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है- हेल्पलाइन: 8002440003
हादसे के बाद भारतीय दूतावास की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्यों में स्थानीय अधिकारियों की मदद की। आग इतनी तेज थी कि कई यात्रियों को बचाने में काफी समय लगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आग लगने के कुछ ही मिनटों में बस लगभग पूरी तरह जल चुकी थी।
यह भी पढ़ें:- शेख हसीना को फांसी की सजा, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, नागरिकों पर गोली चलाने का था आरोप
भारत सरकार ने आश्वासन दिया है कि पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं सऊदी प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।