ब्रिटिश PM से मिले एस. जयशंकर, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
लंदन: भारत से ब्रिटेन की यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारत और ब्रिटेन के बीच हुए एक नए समझौते के कारण अब लंदन की यात्रा और भी आसान हो जाएगी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपनी 6 दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड यात्रा के दौरान यूके में मंगलवार शाम को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं और एक विशेष संदेश भी पहुंचाया।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग और रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बातचीत में दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने और लोगों की आवाजाही को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। साथ ही, प्रधानमंत्री स्टार्मर ने यूक्रेन संकट पर ब्रिटेन का नजरिया भी प्रस्तुत किया। इससे पहले, जयशंकर ने अपनी छह दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड यात्रा के पहले दिन मंत्रिस्तरीय स्तर की वार्ताएं कीं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार को अपनी छह दिवसीय यात्रा के तहत लंदन पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रिटेन और आयरलैंड के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया। इस दौरान, जयशंकर ने ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और गृह मंत्री यवेट कूपर से मुलाकात की, जिसमें भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हुई।
Delighted to call on Prime Minister @Keir_Starmer at @10DowningStreet today.
Conveyed the warm greetings of PM @narendramodi.
Discussed taking forward our bilateral, economic cooperation and enhancing people to people exchanges.
PM Starmer also shared UK’s perspective on… pic.twitter.com/KnVuirFMLA
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 4, 2025
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
विदेश मंत्रालय ने यात्रा से पहले अपने बयान में कहा कि जयशंकर की यात्रा से भारत और दोनों देशों के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों को पुनः सशक्त किया जाएगा। मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और जन-संबंधों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में और भी मजबूत हुई है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि यूके के प्रधानमंत्री ने उनके साथ यूक्रेन संघर्ष पर अपने विचार साझा किए। इसके अलावा, जयशंकर ने यूके के विदेश सचिव डेविड लैमी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की। इस हफ्ते, जयशंकर बेलफास्ट और मैनचेस्टर में भारत के दो नए वाणिज्य दूतावासों का उद्घाटन करेंगे।
बुधवार की शाम को विदेश मंत्री एस. जयशंकर लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में ‘भारत का उदय और वैश्विक भूमिका’ विषय पर एक संवाद सत्र में शामिल होंगे। इसके बाद, गुरुवार को उनके डबलिन में अपने आयरिश समकक्ष साइमन हैरिस और वहां के भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात करने की संभावना है।