दिमित्री नुयानजिन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Dmitry Nuyanzin Death News: रूस के मशहूर फिटनेस कोच और इन्फ्लुएंसर दिमित्री नुयानजिन की मौत एक खतरनाक बिंज-ईटिंग चैलेंज में हिस्सा लेने के बाद हो गई। 30 साल के दिमित्री रूस के शहर ऑरेनबर्ग से थे, वो सोशल मीडिया पर अपने वजन बढ़ाने वाले इस चैलेंज के जरिए अपने वेट-लॉस प्रोग्राम का प्रमोशन कर रहे थे। उनका लक्ष्य था कि वह कुछ हफ्तों में कम से कम 25 किलो वजन बढ़ाए, लेकिन अब उनकी मौत हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, दिमित्री की सोते समय हार्ट फेल होने से मौत हो गई। वो पिछले कई हफ्तों तक बड़े पैमाने पर जंक फूड खाते रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह रोजाना 10,000 से ज्यादा कैलोरी ले रहे थे। वह मानते थे कि अगर लोग देखेंगे कि वे खुद वजन बढ़ाकर उसे कम कर रहे हैं, तो उनके क्लाइंट्स भी मोटिवेट होंगे। इसी वजह से उन्होंने अपने खाने-पीने का पूरा सफर सोशल मीडिया पर शेयर किया।
मौत से एक दिन पहले दिमित्री ने अचानक अपने ट्रेनिंग सेशन कैंसिल कर दिए थे। उन्होंने दोस्तों को बताया कि तबीयत ठीक नहीं है और वह डॉक्टर के पास जाने की सोच रहे हैं। लेकिन डॉक्टर से मिल पाने से पहले ही, सोते समय उनका दिल काम करना बंद कर गया। एक दिन पहले की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में दिमित्री चिप्स खाते दिखे थे और उन्होंने बताया था कि उनका वजन 13 किलो बढ़कर 105 किलो हो गया है।
उनकी मौत की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए। कई यूजर्स ने उनकी मौत पर दुख जताया है। एक यूजर ने लिखा कि ऐसी खतरनाक थ्योरी को खुद पर आजमाना ठीक नहीं होता। दूसरे ने चेतावनी दी कि अगर कोई नियमित रूप से जंक फूड नहीं खाता और अचानक बहुत ज्यादा खाने लगे, तो यह वाकई जानलेवा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: …तो 2026 नहीं देख पाएगी दुनिया! इस देश ने दी ‘महाप्रलय’ की चेतावनी, जानें कैसे आएगी तबाही?
दिमित्री के करीबी लोगों ने बताया कि उनका रोज का खाना बेहद भारी और अस्वस्थ था नाश्ते में पेस्ट्री और केक, दोपहर में मेयोनीज़ में डूबी पकौड़ी, और रात को दो छोटे पिज्जा और एक बर्गर। दिमित्री ने सेंट पीटर्सबर्ग के ऑरेनबर्ग ओलंपिक रिजर्व स्कूल और नेशनल फिटनेस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी और करीब दस साल तक रूस के टॉप खिलाड़ियों के पर्सनल कोच रहे थे।