रूस ने स्लोवियांस्क पर नौ एरियल बम गिराए (सोर्स- सोशल मीडिया)
Russia Attack Sloviansk: रूस ने बुधवार की देर रात यूक्रेन के पूर्वी शहर स्लोवियांस्क पर भीषण हवाई हमला किया, जिसमें कुल 9 एरियल बम गिराए गए। इस हमले में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। डोनेट्स्क क्षेत्र के गवर्नर वादीम फिलाश्किन ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि शहर की स्थिति बेहद खराब है और नागरिकों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की आवश्यकता है।
गवर्नर वादीम फिलाश्किन के मुताबिक, लगातार बढ़ रहे हमलों के कारण अब क्षेत्र में कोई भी हिस्सा पूरी तरह सुरक्षित नहीं माना जा सकता। हमले का सबसे विनाशकारी प्रभाव उस समय देखने को मिला जब एक एरियल बम सीधे एक आवासीय इमारत पर आकर गिरा। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इमारत का बड़ा हिस्सा क्षणभर में ढह गया।
अधिकारियों ने बताया कि, हमला इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों की खिड़कियाँ टूटकर बिखर गईं और कई दरवाजे अपने फ्रेम से उखड़ गए। धुएँ और मलबे से भर चुके इलाके में रात भर बचाव टीमें तैनात रहीं। रेस्क्यू कर्मियों ने अंधेरे और कठिन हालात के बावजूद मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी रखा।
🇺🇦🇷🇺 A “Parallel” gas station was damaged by a Russian strike last night in Sloviansk. 📍 Geolocation: 48.88450, 37.64704 1/2 pic.twitter.com/96bkOLiJqF — Zaryon OSINT (@zarGEOINT) December 3, 2025
घायल नागरिकों में एक 61 वर्षीय महिला भी शामिल हैं, जिनके चेहरे पर काँच के तेज टुकड़े जा लगे। वहीं, 64 वर्षीय एक पुरुष अपने टूटे हुए घर के सामने खड़े होकर भावुक हो उठे। उन्होंने बताया कि यह उनके जीवन में दूसरी बार है जब उन्होंने अपना घर खोया है। 1988 में अर्मेनिया के विनाशकारी भूकंप में भी उनका घर नष्ट हो गया था, और अब युद्ध ने उनकी जिंदगी को फिर से उथल-पुथल कर दिया है।
गवर्नर फिलाश्किन ने चेतावनी दी कि डोनेट्स्क क्षेत्र में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। उनके मुताबिक, रूसी बमबारी किसी भी समय और कहीं भी हो सकती है, इसलिए लोगों को जल्द से जल्द क्षेत्र खाली कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: सैनिकों पर हमले से भड़के नेतन्याहू…गाजा पर दागी मिसाइलें, जान बचाकर भागते नजर आए लोग- VIDEO
स्लोवियांस्क यूक्रेन के लिए रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण शहर माना जाता है। रूसी सेना पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र को लगातार निशाना बना रही है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि शहर के अनेक इलाकों में बुनियादी ढांचा गंभीर रूप से तहस-नहस हो चुका है और बिजली तथा पानी की आपूर्ति पर भी व्यापक असर पड़ा है।